छिटपुट घटनाओं के बीच नप चुनाव में 62 फिसदी मतदान
छिटपुट घटनाओं के बीच नप चुनाव में 62 फिसदी मतदान बेनीपुर (दरभंगा). बेनीपुर नगर परिषद चुनाव के दौरान दोपहर 12 बजे प्राथमिक विद्यालय पौड़ी (वार्ड) 12 के मतदान केंद्र पर दो पक्षों के बीच जमकर रोड़ेबाजी हो गयी, लेकिन प्रशासनिक तत्परता के कारण दोनों पक्षों को खदेड़कर बूथ से भगाया गया. सुबह से ही प्रभारी […]
छिटपुट घटनाओं के बीच नप चुनाव में 62 फिसदी मतदान बेनीपुर (दरभंगा). बेनीपुर नगर परिषद चुनाव के दौरान दोपहर 12 बजे प्राथमिक विद्यालय पौड़ी (वार्ड) 12 के मतदान केंद्र पर दो पक्षों के बीच जमकर रोड़ेबाजी हो गयी, लेकिन प्रशासनिक तत्परता के कारण दोनों पक्षों को खदेड़कर बूथ से भगाया गया. सुबह से ही प्रभारी डीएम सह डीडीसी विवेकानंद झा एवं एसएसपी अजीत कुमार सत्यार्थी संयुक्त रुप से बूथों का निरीक्षण कर रहे थे. पूरे नगर परिषद क्षेत्र को दो जोन एवं सात सेेक्टरों में बांटकर दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. सबसे अधिक वोटरों का उत्साह वार्ड नंबर 23 के कन्या उच्च विद्यालय बेनीपुर में दिखा. दोपहर दो बजे तक वहां 75 प्रतिशत तक मतदान हो चुका था. शाम पांच बजे के बाद एसडीओ एवं डीएसपी की उपस्थिति में कर्पूरी सभा भवन स्थित वज्रगृह में सभी इवीएम को सील कर दिया गया. वहां सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं.