पैक्स चुनाव नामांकन के अंतिम दिन 71 लोगों ने दाखिल किया पर्चा

पैक्स चुनाव नामांकन के अंतिम दिन कुल 71 लोगों ने पर्चा दाखिल किया. निर्वाचन पदाधिकारी उमेश कुमार सिंह की उपस्थिति में 17 उम्मीदवारों ने अध्यक्ष पद के लिए पर्चा भरा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 13, 2024 9:55 PM

गौड़ाबौराम. पैक्स चुनाव नामांकन के अंतिम दिन कुल 71 लोगों ने पर्चा दाखिल किया. निर्वाचन पदाधिकारी उमेश कुमार सिंह की उपस्थिति में 17 उम्मीदवारों ने अध्यक्ष पद के लिए पर्चा भरा. सदस्य पद के लिए 54 उम्मीदवारों ने नामांकन किया. बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए नारी पंचायत से मकिस अहमद, आसी से सुमन कुमार मिश्र, कसरौर बेलवारा से संजय देवी, विपिन कुमार पोद्दार, ताराकांत सिंह, राम पासवान, कसरौर बसौली से संजीव कुमार झा, बगरासी से मिथिलेश कुमार सिंह, तेज नारायण पासवान, मनसारा से रविन्द्र यादव, उमेश यादव, बौराम से सैफुल्लाह, आफताब हुसैन, आधारपुर मंसारा से प्रदीप नारायण झा और प्रमोद यादव का नाम शामिल है.

पहले दिन सात उम्मीदवारों ने किया नामांकन

कुशेश्वरस्थान. पैक्स चुनाव नामांकन के पहले दिन बुधवार को चार पंचायत में पैक्स अध्यक्ष पद के लिये सात उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. अध्यक्ष पद के लिये हिरणी पंचायत से भरत चौधरी, हरौली से सुबोध कुमार झा, भदहर से प्रमोद कुमार सिंह, अंजनी कुमार सिंह, हरेराम मुखिया, दिनमो से रणधीर कुमार यादव, कंचन यादव ने सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह एमओ आशीष कुमार व बीपीआरओ किरण मंडल के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन कर बाहर निकलते ही समर्थकों ने प्रत्याशियों को फूलमाला पहनाया. मौके पर समर्थक प्रमुख हीरा प्रसाद सिंह, उप प्रमुख संतोष कुमार यादव, रामविनोद चौधरी, दयाल झा, सुजीत कुमार राय, लालबाबू शर्मा, अशोक मुखिया, संतोष झा, शंकर चौधरी, मुखिया श्रवण कमती, सतीश सिंह सहित अनेक लोग मौजूद थे.

अध्यक्ष पद के लिए आठ एवं सदस्य पद पर 11 ने भरा पर्चा

कुशेश्वरस्थान पूर्वी. पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन पत्र दाखिल करने के प्रथम दिन बुधवार को अध्यक्ष पद के लिए आठ एवं सदस्य पद के लिए 11 लोगों ने पर्चा भरा. प्रखंड कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार इटहर पैक्स के लिए तीन, सुघराइन, गोलमा और महिसोठ पैक्स के लिए एक- एक उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल किया. सदस्य पद पर विभिन्न पैक्सों में 11 नामजदगी के पर्चे दाखिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version