पुण्यतिथि पर याद किये गये विनय अग्रवाल
पुण्यतिथि पर याद किये गये विनय अग्रवाल सांई भजन कीर्तन के बीच श्रद्धांजलि अर्पित फोटो संख्या- 03 व 04परिचय- श्रद्धांजलि सभा में बोलते वक्ता व उपस्थित लोग (अखबार के एजेंट की खबर)दरभंगा. चौथी पुण्यतिथि पर प्रख्यात समाजसेवी सह पत्रकार विनय अग्रवाल को श्रद्धा निवेदित की गयी. रविवार को बंगलागढ़ स्थित उनके आवास पर सत्य सांई […]
पुण्यतिथि पर याद किये गये विनय अग्रवाल सांई भजन कीर्तन के बीच श्रद्धांजलि अर्पित फोटो संख्या- 03 व 04परिचय- श्रद्धांजलि सभा में बोलते वक्ता व उपस्थित लोग (अखबार के एजेंट की खबर)दरभंगा. चौथी पुण्यतिथि पर प्रख्यात समाजसेवी सह पत्रकार विनय अग्रवाल को श्रद्धा निवेदित की गयी. रविवार को बंगलागढ़ स्थित उनके आवास पर सत्य सांई सेवा संगठन की ओर से कार्यक्रम आयोजित हुआ. इसकी शुरुआत सांई भजन-कीर्तन से हुई. स्व अग्रवाल के निकटस्थ रहे लोगों के साथ ही बड़ी संख्या में सांई भक्त इसमें शरीक हुए. घंटों चले भजन-कीर्तन से माहौल भक्तिमय हो गया. डा. जयनारायण दूबे, विनोद कुमार आदि की प्रस्तुति पर लोग झूमते रहे. इस अवसर पर स्व अग्रवाल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर लोगों ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी. दरभंगा सेंट्रल स्कूल के प्राचार्य एके कश्यप, ब्रजभूषण, केशरी कुमार, गुंजन अग्रवाल, सुनीति अग्रवाल, पवन कुमार, गौतम अग्रवाल उर्फ मिंटू आदि ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व की चर्चा करते हूुए अपनी श्रद्धा निवेदित की. मौके पर दंत चिकित्सक डा. अंजू अग्रवाल ने आगंतुकों के प्रति आभार प्रदर्शित किया.