विजेता टीम को दिये गये 15 हजार इनाम

विजेता टीम को दिये गये 15 हजार इनाम तारडीह. उजान के विद्यापति स्टेडियम में रविवार को श्री श्री 108 राजा सहलेश इनामी क्रिकेट का फाइनल मैच नन्हे इलेवन उजान तथा बीसीसी सकरी के बीच खेला गया. इस फाइनल मैच के समापन सामारोह में बतौर मुख्य अतिथि दिनेश मंडल ने विजेता टीम को 15,000 रु पये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2016 8:25 PM

विजेता टीम को दिये गये 15 हजार इनाम तारडीह. उजान के विद्यापति स्टेडियम में रविवार को श्री श्री 108 राजा सहलेश इनामी क्रिकेट का फाइनल मैच नन्हे इलेवन उजान तथा बीसीसी सकरी के बीच खेला गया. इस फाइनल मैच के समापन सामारोह में बतौर मुख्य अतिथि दिनेश मंडल ने विजेता टीम को 15,000 रु पये की नकद राशि दिया तथा विजेता तथा उप विजेता टीम दोनों की उम्दा खेल दिखाने के लिए भूरी भूरी प्रसंशा की. सकरी की टीम ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी कर 20 ओवर में 185 रन बनाए. जवाब में नन्हे इलेवन की टीम 18.4 ओवर में मात्र 136 रन ही बना सकी. इस तरह 49 रनों से सकरी की टीम ने इस खिताब पर कब्जा जमा लिया. मैन ऑफ द सीरिज का पुरस्कार विजेता टीम के अरुण को दिया गया. जबकि मैन आफ द मैच विजेता टीम के पंकज को दिया गया. उन्होंने 4 विकेट लेकर खुद 16 रन बनाये. आयोजन समिति के अशोक यादव ,मिन्टु प्रसाद ने इस मैदान पर आए सभी टीम के खिलाडि़यों के प्रति आभार प्रकट किया तथा शांतिपूर्ण रूप से मैच देखने के लिए साधुवाद दिया.

Next Article

Exit mobile version