13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कानून व मौलिक कर्त्तव्य की दी गयी जानकारी

कानून व मौलिक कर्त्तव्य की दी गयी जानकारी विधिक जागरुकता शिविर आयोजितबेनीपुर. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में रविवार को महिनाम पंचायत के सामुदायिक भवन पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में विवाह से संबंधित कानून एवं मौलिक कर्त्तव्य से संबंधित जानकारी दी गयी. शिविर को संबोधित करते हुए पैनल अधिवक्ता […]

कानून व मौलिक कर्त्तव्य की दी गयी जानकारी विधिक जागरुकता शिविर आयोजितबेनीपुर. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में रविवार को महिनाम पंचायत के सामुदायिक भवन पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में विवाह से संबंधित कानून एवं मौलिक कर्त्तव्य से संबंधित जानकारी दी गयी. शिविर को संबोधित करते हुए पैनल अधिवक्ता नीलांबर मिश्र ने कहा कि हिंदू विधि के अनुसार विवाद एक धार्मिक संस्कार है. लेकिन लोगों ने इसकी आड़ में कुछ गलत रिवाज भी अपना लिया है. यह कानून गलत है. अपराध की श्रेणी में आता है. जैसे बाल विवाह या दहेज के लिए विवाहिता को प्रताड़ित करना अपराध की श्रेणी मेें माना जाता है. इसलिए हमलोगों को जागरूक होकर अपने अपने कर्त्तव्यों का पालन करते हुए ऐसे अपराध को रोकना होगा. प्राधिकार के सहायक कुमार गौरव ने कहा कि मुसलमानों की शादी इसलामी कानून की तहत होती है. लेकिन उसमें भी लड़के-लड़कियों की शादी का उम्र तय की गयी है. उससे कम उम्र में शादी करवाने वाले सभी दोषी माने जाते हैं. अधिवक्ता अमित कुमार झा ने संबोधित करते हुए कहा कि समाज व देश को ऊंचाई तक ले जाने के लिए बच्चों को अच्छी शिक्षा एवं संस्कार देने की जरूरत है. साथ ही बच्चों को किसी भी रूप में अपराध की दिशा मेें ले जाने से रोकने के लिए पॉस्को एक्ट बनाया गया है. इस अवसर पर पंचायत के मुखिया झमेली महतो, सरपंच मो. सहजाद अंसारी सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे. ईश उपासना से मिलता सच्चा सुखबेनीपुर. भागलपुर घाट के संत स्वामी कमल नंद जी महाराज ने कहा कि भक्ति के तात्विक रहस्य को जानने पर मानव में शांति आती है, और समाज में सुधार होता है. उन्होंने क हा कि ईश्वर की उपासना के बिना मनुष्य का जीवन सुखमय एवं शांतिमय नहीं हो सकता. हिंदू धर्म के वेद पुराणों में वृद्ध की उपासना की बात कही गयी है. तो बाइबिल में गॉड के प्रे की बात बतायी गयी है. तो पुराण में खुदा अल्लाह ताला के इबादत की बात कही गयी है. कुल मिलाकर सभी धर्मों में ईश्वर की भक्ति में ही समाज की शांति की बात कही गयी है. इवीएम में बंद हुए उम्मीदवारों का भाग्यबेनीपुर. नगर परिषद क्षेत्र के 150 प्रत्याशियों का भाग्य रविवार को इवीएम मेें बंद हो गया. इसकी गणना आगामी 19 जनवरी की सुबह 7 बजे कर्पूरी सभा भवन में शुुरू होगी. दिन के 12 बजते बजते अधिकांश चुनाव परिणाम घोषित हो जाने की संभावना है. वहीं दूसरी ओर चाय-पान की दुकान पर विभिन्न प्रत्याशियों के समर्थकों द्वारा जीत-हार की गणना प्रारंभ कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें