8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरी जगह का उदाहरण दे अपराध को जायज करार दे रही सरकार: पप्पू

दूसरी जगह का उदाहरण दे अपराध को जायज करार दे रही सरकार: पप्पू कहा, लनामिवि वीसी के खिलाफ करेंगे राज्यपाल से करेंगे बातदरभंगा. सांसद सह जन अधिकार मंच के संरक्षक राजेश रंजन यादव उर्फ पप्पू यादव ने सूबे में बढ़ रहे आपराधिक ग्राफ को लेकर सराकर को घेरते हुए कहा कि दूसरे राज्यों में इससे […]

दूसरी जगह का उदाहरण दे अपराध को जायज करार दे रही सरकार: पप्पू कहा, लनामिवि वीसी के खिलाफ करेंगे राज्यपाल से करेंगे बातदरभंगा. सांसद सह जन अधिकार मंच के संरक्षक राजेश रंजन यादव उर्फ पप्पू यादव ने सूबे में बढ़ रहे आपराधिक ग्राफ को लेकर सराकर को घेरते हुए कहा कि दूसरे राज्यों में इससे अधिक वारदात होने का उदाहरण देकर आखिर सूबे की सरकार क्या कहना चाहती है? दरअसल यह कह कर सरकार अपराधियों का मनोबल बढ़ा रही है. इसके खिलाफ जनांदोलन किया जायेगा. इस कड़ी में आगामी 19 जनवरी को पटना में वे धरना देंगे. रविवार की देर शाम दिग्घी पश्चिम में अपने दल के नेता अजीत झा के आवास पर प्रेसवार्त्ता में उन्हाेंने राजद सुप्रिमो लालू प्रसाद पर निशाना साधते हुए कहा कि शराब ठेका के नाम पर इन्होंने सौ करोड़ जुटा लिये हैं. पर्दे की पीछे उत्तर प्रदेश की एक ही कंपनी को ठेका देने की तैयारी चल रही है. मौके पर लनामिवि प्रकरण पर बोलते हुए कहा कि हम छात्रों के आंदोलन का समर्थन करते हैं. उन्होंने कहा कि अयोग्य कुलपतियों पर कार्रवाई की उनकी पुरानी मांग है. इसीके तहत छपरा विवि के वीसी पर कार्रवाई की गयी है. लनामिवि कुलपति के मुद्दे पर राज्यपाल से समय लेकर मुलाकात करेंगे. श्री यादव ने पूर्ण शराब बंदी की मांग करते हुए ठेका की वर्त्तमान सिस्टम पर आक्षेप करते हुए कहा कि सत्ताधारी दल के विधायक ही इसमें शरीक होते हैं. इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. मधेसी आंदोलन पर बोलते हुए कहा कि भारत की आंतरिक सुरक्षा के लिए ये सहयोगी रहे हैं. पहले भी वे इसको लेकर विदेश मंत्री समेत कई मंत्रियों से मिल चुके हैं. फिर से वे इसको लेकर पहल करेंगे. उन्होंने इस मुद्दे पर सीधे केंद्र से हस्तेक्ष करने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें