कैंपस::: शक्षिकेतरकर्मियों का आंदोलन जारी
कैंपस::: शिक्षकेतरकर्मियों का आंदोलन जारी दरभंगा. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के विभिन्न अंगीभूत कॉलेजों में 12 सूत्री मांगों को लेकर विगत 5 जनवरी से चल रहा शिक्षकेतरकर्मियों का आंदोलन जारी है. सोमवार को भी इस कारण अधिकांश कॉलेजों में शिक्षण एवं अन्य संबंधित गैर शैक्षिणिक कार्य ठप रहे. इससे छात्रों एवं अभिभावकों को भी काफी […]
कैंपस::: शिक्षकेतरकर्मियों का आंदोलन जारी दरभंगा. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के विभिन्न अंगीभूत कॉलेजों में 12 सूत्री मांगों को लेकर विगत 5 जनवरी से चल रहा शिक्षकेतरकर्मियों का आंदोलन जारी है. सोमवार को भी इस कारण अधिकांश कॉलेजों में शिक्षण एवं अन्य संबंधित गैर शैक्षिणिक कार्य ठप रहे. इससे छात्रों एवं अभिभावकों को भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. इसके तहत सीएम साइंस कॉलेज के कर्मियों ने राधे श्याम झा के नेतृत्व में कॉलेज के मुख्य द्वार को बंद कर बैनर झंडा लगा कर दिन भर आंदोलन करते रहे.