21 तक जमा करें छात्रों का खाता नंबर
21 तक जमा करें छात्रों का खाता नंबर बेनीपुर. प्रखंड शिक्षा कार्यालय में सोमवार को बीइओ उत्तम प्रसाद की अध्यक्षता में प्रखंड के सभी सीआरसी एवं बीआरपी की बैठक की. बैठक में बीइओ ने सभी माध्यमिक, उत्क्रमित माध्यमिक एवं अन्य विद्यालयों के 9वीं एवं 10वीं के छात्र-छात्राओं के खाता का सीडी हार्ड एवं सॉफ्ट कॉपी […]
21 तक जमा करें छात्रों का खाता नंबर बेनीपुर. प्रखंड शिक्षा कार्यालय में सोमवार को बीइओ उत्तम प्रसाद की अध्यक्षता में प्रखंड के सभी सीआरसी एवं बीआरपी की बैठक की. बैठक में बीइओ ने सभी माध्यमिक, उत्क्रमित माध्यमिक एवं अन्य विद्यालयों के 9वीं एवं 10वीं के छात्र-छात्राओं के खाता का सीडी हार्ड एवं सॉफ्ट कॉपी में 21 जनवरी तक जमा करने का आदेश देते हुए बाल पंजी समेकन प्रपत्र जमा नहीं करने के कारण सभी सीआरसीसी से जवाब तलब करते हुए उनके विरुद्ध उच्चाधिकारी को लिखने की चेतावनी दिया है. वहीं बैठक से बिना सूचना दिये सीआरसीसी विमलेंदु मिश्र के चले जाने के कारण उनसे जवाब-तलब किया है. इसके अलावा सभी प्रधानाध्यापक को 15 दिनों का अग्रिम एमडीएम सामग्री खरीद कर पंजी संधारण सुनिश्चित करने सहित कई आवश्यक निर्देश दिया. इस दौरान सभी सीआरसीसी व बीआरपी उपस्थित थे.