संस्कृत विवि में 5 करोड़ के अंतर घाटा का बजट अनुशंसित
संस्कृत विवि में 5 करोड़ के अंतर घाटा का बजट अनुशंसित सरकार से की जायेगी 3.88 अरब की मांग फोटो संख्या- 14परिचय- वित्त समिति की बैठक में मौजूद वित्तीय परामर्शी एवं सदस्यगण. दरभंगा. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के वित्त समिति की बैठक सोमवार को वित्तीय परामर्शी राकेश मेहता की अध्यक्षता में कुलपति के कार्यालयीय […]
संस्कृत विवि में 5 करोड़ के अंतर घाटा का बजट अनुशंसित सरकार से की जायेगी 3.88 अरब की मांग फोटो संख्या- 14परिचय- वित्त समिति की बैठक में मौजूद वित्तीय परामर्शी एवं सदस्यगण. दरभंगा. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के वित्त समिति की बैठक सोमवार को वित्तीय परामर्शी राकेश मेहता की अध्यक्षता में कुलपति के कार्यालयीय कक्ष में हुई. बैठक में वित्तीय वर्ष 2016-17 के आय-व्यय पर गंभीरतापूर्वक विमर्श किया गया. इसके संशोधन के लिए गठित कमेटी की ओर से संशोधित बिंदुओं को भी देखा गया. इसके बाद सदस्यों ने निर्मित बजट को अनुशंसित कर दिया. वित्त समिति की अनुशंसित बजट में 3 अरब 87 करोड़ 40 लाख 14 हजार 123 रुपये आय मद में एवं 3 अरब 92 करोड़ 40 लाख 20 हजार 619 रुपये व्यय मद में दिखाया है. इसके तहत 5 करोड़ 06 हजार 496 रुपये के अंतर घाटा का बजट अनुशंसित किया. वहीं नैक की तैयारी के लिए विश्वविद्यालय की ओर से खर्च करने के 50 लाख रुपये का बजट अनुशंसित किया गया. इसके अलावा 56 प्रतिशत की दर से यूजीसी के अंतर वेतन के बकाया भुगतान के लिए एवं 113 प्रतिशत डीए की दर से वेतन मद में राशि की कमी को पूरा करने के लिए सरकार को पत्र भेजने के प्रस्ताव को अनुशंसित किया गया. बैठक में प्रदीप कुमार महतो, वित्त अधिकारी डा. हेमंत कुमार, प्रधानाचार्य डा. उमेश प्रसाद सिंह, विभागाध्यक्ष डा. दिलीप कुमार झा एवं विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में डा. नवीन कुमार झा मौजूद थे.