महागंठबंधन का विजय समारोह 27 को

महागंठबंधन का विजय समारोह 27 को उपमुख्यमंत्री भी होंगे शामिल दरभंगा. जनता दल यू, राजद एवं कांग्रेस का संयुक्त विजय समारोह आगामी 27 जनवरी को बांकीपुर स्थित पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री मो अली अशरफ फातमी के आवास पर किया जायेगा. राजद के रामनरेश यादव, जदयू के सुनील भारती एवं कांग्रेस के सीताराम चौधरी के संयुक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2016 8:30 PM

महागंठबंधन का विजय समारोह 27 को उपमुख्यमंत्री भी होंगे शामिल दरभंगा. जनता दल यू, राजद एवं कांग्रेस का संयुक्त विजय समारोह आगामी 27 जनवरी को बांकीपुर स्थित पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री मो अली अशरफ फातमी के आवास पर किया जायेगा. राजद के रामनरेश यादव, जदयू के सुनील भारती एवं कांग्रेस के सीताराम चौधरी के संयुक्त हस्ताक्षर से यह वक्तव्य जारी किया है. पत्र में बताया गया है कि उस विजय समारोह में जिला के सभी मंत्रीगण, पूर्व सांसद, विधायक, विधान पार्षद, पूर्व विधायक, जिला परिषद के अध्यक्ष एवं परिषद सदस्य शामिल होंगे. पत्र में इस समारोह में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के शामिल होने की भी बात कही गयी है.

Next Article

Exit mobile version