अपहृता पांच माह बाद बरामद
अपहृता पांच माह बाद बरामद सदर. कांड संख्या 463/15 की अपहृता को मब्बी पुलिस ने सोमवार को शिवधारा चौक से बरामद कर लिया. लड़की बरामदगी में पांच माह बाद पुलिस को सफलता मिली. पिछले वर्ष सितंबर माह में लड़की के पिता ने मब्बी ओपी में अपहरण का मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने बरामद लड़की […]
अपहृता पांच माह बाद बरामद सदर. कांड संख्या 463/15 की अपहृता को मब्बी पुलिस ने सोमवार को शिवधारा चौक से बरामद कर लिया. लड़की बरामदगी में पांच माह बाद पुलिस को सफलता मिली. पिछले वर्ष सितंबर माह में लड़की के पिता ने मब्बी ओपी में अपहरण का मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने बरामद लड़की को 164 का बयान एवं विधिसम्मत कार्रवाई के लिए न्यायालय में प्रस्तुत कराया है. ओपी अध्यक्ष महादेव कामति ने बताया कि कार्रवाई पूरी होने के बाद उसके परिजनों को सौंपा जायेगा.