छह दिवसीय पेंटिंग प्रशक्षिण सम्पन्न
छह दिवसीय पेंटिंग प्रशिक्षण सम्पन्न जाले. स्थानीय कृषि विज्ञान केंद्र में काजी अहमद डिग्री कॉलेज की 24 छात्राओं का फैब्रिक्स पेंटिंग प्रशिक्षण सोमवार को संपन्न हो गया. इसमें मौजूद गुड़िया कुमारी, रागिणी कुमारी, सीमा कुमारी, जूली कुमारी, नेहा कुमारी, संध्या कुमारी, काजल कुमारी सहित अन्य छात्राओं ने प्रशिक्षण के अंतिम दिन अपने द्वारा कपड़ों पर […]
छह दिवसीय पेंटिंग प्रशिक्षण सम्पन्न जाले. स्थानीय कृषि विज्ञान केंद्र में काजी अहमद डिग्री कॉलेज की 24 छात्राओं का फैब्रिक्स पेंटिंग प्रशिक्षण सोमवार को संपन्न हो गया. इसमें मौजूद गुड़िया कुमारी, रागिणी कुमारी, सीमा कुमारी, जूली कुमारी, नेहा कुमारी, संध्या कुमारी, काजल कुमारी सहित अन्य छात्राओं ने प्रशिक्षण के अंतिम दिन अपने द्वारा कपड़ों पर बनायी गयी कलाकृत्ति को प्रस्तुत किया़ प्रमाण पत्र का वितरण नहीं होने से छात्राओं के बीच मायूशी छाई रही़ वहीं स्थानीय कृषि विज्ञान केंद्र की गृह वैज्ञानिक सह प्रशिक्षक डा़ सीमा प्रधान ने बताया कि केंद्र की कार्यक्रम समन्वयक डा़ अनुपमा कुमारी के उपस्थिति नहीं रहने के कारण प्रमाण पत्र नहीं दिया जा सका है़ उनके आने के बाद ही प्रमाण पत्र का वितरण कर दिया जायेगा़ उन्होंने बताया कि अब इन छात्राओं को अब अपनी छोटी-मोटी जरुरतों के लिए सोचना नहीं होगा. वे कला के प्रयोग से अपनी आमदनी बढ़ा सकती हैं. मौके पर केंद्र के मृदा वैज्ञानिक डा़ आनंद प्रसाद राकेश, मत्स्य वैज्ञानिक मुकेश कुमार एवं कीट वैज्ञानिक संजय कुमार मौजूद थे़