दो लेखापालों को मिला नियुक्ति पत्र

दो लेखापालों को मिला नियुक्ति पत्र फोटो-4परिचय- एटीएम व बीटीएम अभ्यर्थी को नियोजन पत्र देते अधिकारी.बहादुरपुर. कृषि विभाग ने जिले के सभी प्रखंडों के कृषि कार्यालय को आधुनिकीकरण करने की सारी प्रक्रिया पूरी कर ली है. इसके तहत आत्मा परियोजना के द्वारा सोमवार को प्रखंड व तकनीकी प्रबंधक के 9, सहायक तकनीकी प्रबंधक के 12 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2016 9:03 PM

दो लेखापालों को मिला नियुक्ति पत्र फोटो-4परिचय- एटीएम व बीटीएम अभ्यर्थी को नियोजन पत्र देते अधिकारी.बहादुरपुर. कृषि विभाग ने जिले के सभी प्रखंडों के कृषि कार्यालय को आधुनिकीकरण करने की सारी प्रक्रिया पूरी कर ली है. इसके तहत आत्मा परियोजना के द्वारा सोमवार को प्रखंड व तकनीकी प्रबंधक के 9, सहायक तकनीकी प्रबंधक के 12 तथा लेखा पाल के 2 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया. आत्मा परियोजना के निदेशक पूर्णर्ेंदु नाथ झा ने बताया कि प्रखंड तकनीकी प्रबंधक के पद के लिए ज्ञानेंद्र कु मार झा, डा. प्रणव कुमार, रघुनाथ चौधरी, अजित कुमार, कमलेश कुमार गुरमैता, रंजन कुमार, श्याम सुंदर प्रसाद, डा. राज कुमार रौशन, प्रदीप कुमार सहायक तकनीकी प्रबंधक के लिए सौरभ कुमार, निवास कु मार, जयप्रकाश नायक, राजीव कुमार, अख्तर अली, श्रवण कुमार झा सुमन, विनोद कुमार यादव, चंदन कुमार सिंह, सुरेंद्र कु मार, सुधांशु शेखर सिंह, महावीर प्रसाद, ओमप्रकाश यादव तथा लेखापाल के लिए मनोज कुमार महतो व श्रवण कुमार पासवान को नियुक्ति पत्र दिया गया. निदेशक श्री झा ने बताया कि इन अभ्यर्थियों को नियोजन हो जाने से प्रखंडों के किसानों को यांत्रीकरण डीजल अनुदान आदि योजनाओं में ऑन लाइन आवेदन करने सहित कृषि विभाग की सभी योजनाओं की विस्तृत जानकारी मिलने में सुविधा होगी. सभी नियोजित अभ्यर्थी 25 जनवरी तक हर हाल में संबंधित प्रखंडों में योगदान करने का निर्देश दिया गया है. उल्लेखनीय है कि जिले के सभी प्रखंडों के लिए प्रखंड तकनीकी प्रबंधक के लिए 18 रिक्त पद है, जिसमें 9 अभ्यर्थियों का नियोजन हो सका. इसी प्रकार सहायक तकनीकी प्रबंधक के लिए 28 रिक्त पद में से 12 अभ्यर्थियों को नियोजन की गयी है तथा लेखापाल के लिए 17 रिक्त पद में से केवल दो अभ्यर्थियों का ही नियोजन हो पायी है. मौके पर आत्मा परियोजना निदेशक पूर्णेंदु नाथ झा, सहायक कृषि पदाधिकारी प्रफूल्ल कुमार झा आदि चयनित अभ्यर्थी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version