पुरस्कार पा सबने कहा थैंक्यू

पुरस्कार पा सबने कहा थैंक्यू प्रभात खबर के लक्की ड्रा-2 के पुरस्कार के लिए लगा भाग्यशालियों का तांता दरभंगा : प्रभात खबर लक्की ड्रा-2 के पुरस्कार वितरण आरंभ होने के दूसरे दिन मंगलवार को जिला कार्यालय में भाग्यशाली विजेताओं का तांता लगा रहा. दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक अपना पुरस्कार ग्रहण करने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2016 7:01 PM

पुरस्कार पा सबने कहा थैंक्यू प्रभात खबर के लक्की ड्रा-2 के पुरस्कार के लिए लगा भाग्यशालियों का तांता दरभंगा : प्रभात खबर लक्की ड्रा-2 के पुरस्कार वितरण आरंभ होने के दूसरे दिन मंगलवार को जिला कार्यालय में भाग्यशाली विजेताओं का तांता लगा रहा. दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक अपना पुरस्कार ग्रहण करने के लिए लोग आते रहे. पुरस्कार पाते ही सभी के चेहरे जहां खुशी से खिलखिला उठे, वहीं सबने इस तरह की प्रतियोगिता के लिए प्रभात खबर को धन्यवाद दिया. उल्लेखनीय है कि खबरों के साथ प्रभात खबर ने लक्की कूपन की शुरूआत की. दूसरे ड्रा के परिणाम घोषणा के बाद पुरस्कार वितरण शुरू हो गया. दूसरे दिन स्वाति कुमारी, संतोष कुमार महासेठ, डा. रेणु सिंह, रामनरेश झा, आनंद कुमार, गिरिधारी भगत, स्नेहा कुमारी, चंदन कुमार, दिवाकर राय, केशव कुमार मिश्र सहित दर्जनों विजेताओं ने अपने पुरस्कार प्राप्त किये. किसी को दीवाल घड़ी को किसी को जार हाथ आया. वहीं किसी के हिस्से दैनिक उपयोग में आनेवाली बाल्टी आयी. सभी पुरस्कार लेकर खुशी-खुशी रवाना हुये. यह पुरस्कार बांटा जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version