एक रुपये के छात्रवृत्ति फॉर्म का वसूल रहे 25 रुपये
एक रुपये के छात्रवृत्ति फॉर्म का वसूल रहे 25 रुपये राज हाइस्कूल के कई छात्रों ने लगाये आरोपदरभंगा. हसन चौक स्थित प्लस टू राज हाइ स्कूल के कई छात्रों ने मंगलवार को छात्रवृत्ति प्रपत्र के नाम पर 25 रुपये वसूलने का आरोप लगाया. करीब एक दर्जन छात्रों ने हाई स्कूल के एक लिपिक पर एक […]
एक रुपये के छात्रवृत्ति फॉर्म का वसूल रहे 25 रुपये राज हाइस्कूल के कई छात्रों ने लगाये आरोपदरभंगा. हसन चौक स्थित प्लस टू राज हाइ स्कूल के कई छात्रों ने मंगलवार को छात्रवृत्ति प्रपत्र के नाम पर 25 रुपये वसूलने का आरोप लगाया. करीब एक दर्जन छात्रों ने हाई स्कूल के एक लिपिक पर एक स्टेशनरी स्टोर्स से फार्म खरीदने पर मजबूर करने की बात कही. इनका कहना था कि जिस प्रपत्र की छायाप्रति से एक रुपये में फार्म भरा जा सकता है. इसके लिए उनसे खनकाह चौराहा स्थित एक स्टेशनरी स्टोर्स से 25 रुपये में खरीदने पर मजबूर किया जा रहा है. मंगलवार को प्रभात खबर कार्यालय में पहुंचे छात्रों में गोविंद झा, शास्वत कु मार, अमित कु मार, राहुल कुमार, गौरव कुमार आदि ने नवम वर्ग का छात्र बताते हुए घटनाक्रम की जानकारी दी. कहते हैं प्रधानाध्यापकविद्यालय के प्रधानाध्यापक अकील अहमद ने इसको बेबुनियाद बताते हुए इसे किसी साजिश का परिणाम बताया. उनका कहना था कि इस तरह के किसी प्रपत्र के नाम पर किसी भी तरह के अवैध वसूली का प्रयास विद्यालय स्तर से नहीं हो रहा है.