कर्पूरी जयंती की तैयारी पर जदयू ने की बैठक
कर्पूरी जयंती की तैयारी पर जदयू ने की बैठक बहादुरपुर. प्रखंड मुख्यालय पर मंगलवार को जदयू के अतिपिछड़ा के कार्यकर्त्ताओं क बैठक हुई. अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष विपुल राय की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें 24 जनवरी को पटना श्रीकृ ष्ण मेमोरियल हॉल में कर्पूरी जयंती की तैयारी पर विचार विमर्श की की गयी. […]
कर्पूरी जयंती की तैयारी पर जदयू ने की बैठक बहादुरपुर. प्रखंड मुख्यालय पर मंगलवार को जदयू के अतिपिछड़ा के कार्यकर्त्ताओं क बैठक हुई. अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष विपुल राय की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें 24 जनवरी को पटना श्रीकृ ष्ण मेमोरियल हॉल में कर्पूरी जयंती की तैयारी पर विचार विमर्श की की गयी. इस जयंती पर बहादुरपुर प्रखंड से भारी संख्या में कार्यकर्त्ताओं को चलने का आह्वान किया गया. धन्यवाद ज्ञापन से पूर्व बैठक में पूर्व प्रख्ंाड बीस सूत्री अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह को निष्कासित करने पर जदयू के जिलाध्यक्ष सुनील भारती के प्रति क्षोभ व्यक्त किया गया. बैठक में महेश मुखिया. अतुल सिंह, परमेश्वर मुखिया. मनोज मंडल, अवधेश मंडल, गुड्डू सिंह, मो. सलाउद्दीन, मिथिलेश लाल देव आदि दर्जनों कार्यकर्त्ता मौजूद थे.