10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तरंग प्रतियोगिता में बच्चों का उत्साह रहा चरम पर

तरंग प्रतियोगिता में बच्चों का उत्साह रहा चरम पर फोटो संख्या- 01 व 02परिचय- प्रतियोगिता में भाग लेते बच्चे एवं मंचासीन अतिथि. सदर. प्रखंड स्तरीय बिहार सब जूनियर स्पोर्ट्स मीट तरंग प्रतियोगिता में बच्चों का उत्साह चरम पर था. इस प्रतियोगिता में 13 संकुल के 170 प्रारंभिक विद्यालयों के बच्चों ने आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता में […]

तरंग प्रतियोगिता में बच्चों का उत्साह रहा चरम पर फोटो संख्या- 01 व 02परिचय- प्रतियोगिता में भाग लेते बच्चे एवं मंचासीन अतिथि. सदर. प्रखंड स्तरीय बिहार सब जूनियर स्पोर्ट्स मीट तरंग प्रतियोगिता में बच्चों का उत्साह चरम पर था. इस प्रतियोगिता में 13 संकुल के 170 प्रारंभिक विद्यालयों के बच्चों ने आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लिया. इनमें संकुल स्तरीय स्पोर्ट्स में भाग लिये सभी प्रथम स्थान प्राप्त करनेवाले छात्र-छात्रा भी शामिल थे. मंगलवार को मध्य विद्यालय गौसाघाट में आयोजित इस प्रतियोगिता में अव्वल रहे छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया. सभी प्रथम स्थान पानेवाले छात्र-छात्रा जिला स्तरीय मीट में शामिल होंगे. इनमें पेंटिग्स प्रतियोगता में चंदनपट्टी के भवेश कुमार एवं कबीरचक के अभिलाषा कुमारी को प्रथम स्थान मिला. इसी तरह 400 मीटर दौड़ में देवारी के मनीष कुमार व खुटवारा के छोटी कुमारी प्रथम, 100 मीटर में ओम प्रकाश कुमार एवं शहवाजपुर से रेशमी कुमारी को प्रथम, क्विज के लिए कबीरचक के हर्षबर्धन यादव मखनाही के सोनी कुमारी केा प्रथम स्थान मिला. ऐसे ही शब्द विन्यास, वॉलीबॉल, कबड्डी व संगीत में भी बच्चो ंने प्रथम स्थान प्राप्त किया. इससे पूर्व प्रख्ंाड प्रमुख सियाराम पासवान एवं बीइओ देवशरण राउत ने संयुक्त रूप से फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इसका सही संचालन के लिए छह भागों में प्रारूप तैयार कर करीब 21 शिक्षकों को लगाया गया था. व्यवस्थापक के रूप में शिक्षक शैलेश कुमार, सुनील ठाकुर, अनिल कुमार व जुल्फकार अहमद सहित दर्जन से अधिक शिक्षकों को लगाया गया था. मौके पर मूरत राम, मनीष कुमार, राजीव कुमार, सुशील कुमार, गिरेंद्र मिश्र, मनोज ठाकुर, सुनील ठाकुर आदि उपस्थित थे. मंच संचालन समन्वयक अनिल कुमार झा, मनीष ठाकुर व नवीन कुमार आदि द्वारा किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें