गणतंत्र दिवस पर साइकिल रेस 25 को
गणतंत्र दिवस पर साइकिल रेस 25 को महिला व पुरुष वर्ग की अलग-अलग दौड़ दरभंगा. गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से साइकिल रेस प्रतियोगिता आगामी 25 जनवरी को होगी. इस प्रतियोगिता में महिला एवं पुरुष प्रतिभागी अलग-अलग शामिल होंगे. प्रतियोगिता के लिए पुरुष एवं महिला दोनों वर्ग में प्रथम पुरस्कार 10 […]
गणतंत्र दिवस पर साइकिल रेस 25 को महिला व पुरुष वर्ग की अलग-अलग दौड़ दरभंगा. गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से साइकिल रेस प्रतियोगिता आगामी 25 जनवरी को होगी. इस प्रतियोगिता में महिला एवं पुरुष प्रतिभागी अलग-अलग शामिल होंगे. प्रतियोगिता के लिए पुरुष एवं महिला दोनों वर्ग में प्रथम पुरस्कार 10 हजार, द्वितीय पुरस्कार 5 हजार तथा तृतीय पुरस्कार 3 हजार के अलावा सांत्वना पुरस्कार भी दिये जायेंगे. जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार मिश्र ने बताया कि महिला वर्ग के साइकिल रेस सुबह 7.30 बजे नागेंद्र झा स्टेडियम से विदा हो बाघमोड़, दिल्ली मोड़ होते हुए खरथूआ पहुंचेगी तथा वहां से वापस स्टेडियम लौटेगा. पुरुष वर्ग की टीम सुबह 8.30 बजे स्टेडियम से उसी रूट में चलकर खरथूआ से वापस होगी. इसके लिए 10 रुपये निबंधन शुल्क निर्धारित किया गया है. निबंधन शुल्क संंबंधी टिकट मिर्जापुर स्थित खेलघर, नगर निगम कार्यालय एवं नेहरू स्टेडियम में आगामी 23 जनवरी तक मिलेगा.