घरों में दुबके रहे लोग
घरों में दुबके रहे लोग कुशेश्वरस्थान. सुबह से ही आसमान में घने बादल रहने व रूक रूक कर हुई बूंदाबादी से एक बार फिर कनकनी बढ़ गयी है.सर्द भड़े कनकनी से लोग दिन भर घरों में दूबके रहे. इस हल्की बूंदाबांदी से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. रबी फसल को इस बूंदाबांदी से फायदा […]
घरों में दुबके रहे लोग कुशेश्वरस्थान. सुबह से ही आसमान में घने बादल रहने व रूक रूक कर हुई बूंदाबादी से एक बार फिर कनकनी बढ़ गयी है.सर्द भड़े कनकनी से लोग दिन भर घरों में दूबके रहे. इस हल्की बूंदाबांदी से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. रबी फसल को इस बूंदाबांदी से फायदा होगा.किसानों ने रबी फसल के लिए इसे संजीबनी बताया.