कीर्त्ति का निलंबन सही, अध्यक्ष से मांगे माफी : गोपाल
कीर्त्ति का निलंबन सही, अध्यक्ष से मांगे माफी : गोपाल पार्टी विरोधी कार्य के कारण हुई कार्रवाईनहीं बढ़ा है विकास दर, बढ़ा है अपराधफोटो- 18परिचय- प्रेसवार्त्ता करते पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गोपाल नारायण सिंह व अन्य.दरभंगा. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गोपाल नारायण सिंह ने सांसद कीर्त्ति आजाद के निलंबन को सही ठहराते हुए उन्हें पार्टी […]
कीर्त्ति का निलंबन सही, अध्यक्ष से मांगे माफी : गोपाल पार्टी विरोधी कार्य के कारण हुई कार्रवाईनहीं बढ़ा है विकास दर, बढ़ा है अपराधफोटो- 18परिचय- प्रेसवार्त्ता करते पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गोपाल नारायण सिंह व अन्य.दरभंगा. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गोपाल नारायण सिंह ने सांसद कीर्त्ति आजाद के निलंबन को सही ठहराते हुए उन्हें पार्टी अध्यक्ष से माफी मांगने की बात कही है. यह बातें उन्होंने मंगलवार को प्रेसवार्त्ता में कही. स्थानीय परिसदन में आयोजित प्रेसवार्त्ता मे पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि सांसद मेरे प्रिय हैं, लेकिन जहां पार्टी की बात है, वहां मैं पार्टी निर्णय के साथ हूं. उन्होंने कहा कि सांसद पर पार्टी ने संगठन विरोधी कार्य करने पर निलंबित किया है. इस पर उन्हें माफी मांगनी चाहिए. उनके साथ अन्य कार्यकर्त्ताओं के निलंबन पर कहा कि उनपर पार्टी चुनाव के वक्त से ही नजर रख रही थी. उन पर पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण कार्रवाई हुई है. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री सिंह नीतीश सरकार को डपोरशंखी घोषणावाली सरकार बताते हुए कहा कि वह झूठें आंकड़े प्रस्तुत कर प्रस्तुत कर विकास दर बढ़ने की बात कह रही है. उन्होंने कहा कि नीतीश-लालू सरकार में तो सिर्फ अपराध का ग्राफ बढ़ा है. विकास नहीं. उन्होंने कहा कि 25 वर्षों में बिहार को कोई आर्थिक प्रगति नहीं हुई है. बेरोजगारों की फौज, अपराध बढ़ा है, कृ षि का उत्पादन मूल्य नहीं बढ़ा है. उन्होंने सरकार से सही आंकड़ों के साथ बयान देने को कहा. पार्टी ने लिया सही फैसलापार्टी के जिलाध्यक्ष हरि सहनी ने सांसद के निलंबन पर विरोध जतानेवाले पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्त्ता के निलंबन को सही करार दिया है. उन्होंने कहा कि पार्टी का फै सला अनुशासन तोड़ने पर लिया गया है. हमारे पार्टी में अनुशासन तोड़नेवालों को कोई जगह नहीं है. यह दल में रह कर पार्टी विरोधी कार्यकरनेवालों के लिए चेतावनीहै. प्रेसवार्त्ता के दौरान पूर्व विधायक गोपालजी ठाकुर, जिला मंत्री अशोक नायक, मुरारी मोहन झा सहित अन्य भाजपाई शामिल थे.