\\\\टं३३ी१त्र/ू/रमारपीट में दो महिला जख्मी
\\\\टं३३ी१त्र/ू/रमारपीट में दो महिला जख्मी \\\\टं३३ी१त्र/रबहादुरपुर : पतोर ओपी क्षेत्र के खैरा पंचायत के कुजी गांव मे आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों मे जमकर मारपीट हुई. ़इसमंे एक पक्ष के दो महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी़ स्थानीय लोगों ने दोनो जख्मी महिला को डीएमसीएच मे इलाज के लिये भर्ती कराया. जानकारी के […]
\\\\टं३३ी१त्र/ू/रमारपीट में दो महिला जख्मी \\\\टं३३ी१त्र/रबहादुरपुर : पतोर ओपी क्षेत्र के खैरा पंचायत के कुजी गांव मे आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों मे जमकर मारपीट हुई. ़इसमंे एक पक्ष के दो महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी़ स्थानीय लोगों ने दोनो जख्मी महिला को डीएमसीएच मे इलाज के लिये भर्ती कराया. जानकारी के अनुसार महेश सहनी की पत्नी बबीता देवी एवं गुलाब सहनी की पत्नी शीला देवी जख्मी हो गयी. दोनांे घायल महिला का पति दूसरे प्रदेश में मजदूरी करता है़ स्थानीय ग्रामाीणो के अनुसार दूसरे पक्ष के राज कुमार सहनी,नरेश सहनी,विदेशी सहनी व प्रभू सहनी के साथ मारपीट हुई है. ़इस संबंध में ओपी प्रभारी पवन कुमाार ने बताया कि बेंता ओपी में फर्द बयान लिया गया हैं़ वहां से आने के बाद अभियुक्तों को गिरफतार किया जायेगा. कोकट ने कप पर जमाया कब्जा बहादुरपुर : वसतपुर पंचायत के कोकट गांव स्थित रामजानकी मैदान में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच मगंलवार को खेला गया. बजरंग क्रिकेट क्लब कोकट तथा वराउर क्रिकेट क्लब के बीच मैं खेला गया. इसमें वराउर की टीम ने टॉस जीतकर बीस ओवर मे 139 रन बनायी. वही कोकट की टीम ने 20 ओवर में 136 रन ही बना पायी़ वराउर टीम ने मैच को जीत लिया. विजेता टीम को तीन हजार रूपये एवं कप प्रदान किया. वही उपविजेता टीम को 1500 रूपये नकद व कप दिया गया़ मैन ऑफ सीरीज विक्रम कुमाार को घोषित करते हुए मोबाइल उपहार में दिया गया. मैन ऑफ मैच सुभाष कुमार रहे. टूर्नामेंट के व्यवस्थापक मंे सदीप कुमाार,प्रदीप कुमाार,पिंकु,राम नरेश भगत,मिथिलेश भगत सहित अन्य ग्रामीण इसमें शामिल थे. बता दें कि इस टूर्नामेंट में कुल 32 टीमों ने हिस्सा लिया था.