profilePicture

यदि अबतक आधार लिंक नहीं कराया, तो शीघ्र कराएं

दरभंगा : रसोई गैस पाने की जद्दोजहद में लोगों की भीड़ गैस एजेंसियों पर जुट रही है. जानकारी का अभाव या अधूरी जानकारी के कारण लोगोें के खाते में रसोई गैस की सब्सिडी नहीं जा रही है. सो लोग परेशान है. कई लोगों ने सिर्फ गैस एजेंसी पर ही आधार नंबर लिंक कराने के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2016 1:16 AM

दरभंगा : रसोई गैस पाने की जद्दोजहद में लोगों की भीड़ गैस एजेंसियों पर जुट रही है. जानकारी का अभाव या अधूरी जानकारी के कारण लोगोें के खाते में रसोई गैस की सब्सिडी नहीं जा रही है. सो लोग परेशान है. कई लोगों ने सिर्फ गैस एजेंसी पर ही आधार नंबर लिंक कराने के लिए आवेदन दिया है. लेकिन बैंक खाते में उनका आधार संख्या नहीं लिंक हो पाया है.

फ लत: उनके खाते में रसोई गैस की सब्सिडी नहीं पहुंच सकी है. इस समस्या को लेकर रोजना दर्जनों लोग एजेंसी का चक्कर लगा रहें हैं. इस बावत पूछने पर एजेंसी संचालकों ने बतायाकि लोगों ने जल्दबाजी में या तो सिर्फ एजेंसी में अपना आधार संख्या निबंधन के लिए दे दिया और निश्चिंत हो गये.
लेकिन कंपनी के अनुसार बैंक और एजेंसी दोनों जगहों पर आधार का लिंक कराना आवश्यक है. अगर आपने ऐसा नहीं कराया है तो इसे आप अवश्य करा लें. उन्होंने बताया कि इसबीच आपने रसोई गैस का उठाव कर लिया है और आपके सब्सिडी की राशि बैंक खाते में ट्रांसफर नहीं हुई है तो घबराएं नहीं.

Next Article

Exit mobile version