शटर गिरा अपराधी को लिया कब्जे में, गिरफ्तार
Advertisement
एटीएम तोड़ते समय लोगों ने अपराधी को दबोचा लिया
शटर गिरा अपराधी को लिया कब्जे में, गिरफ्तार दरभंगा : लोगों की सजगता से न केवल एटीएम तोड़ कर चोरी करने का प्रयास नाकाम रहा बल्कि एक शातिर भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया. घटना केवटी थाना क्षेत्र के भेरियाही में स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम का है. प्रभारी एसएसपी सह सिटी एसपी हरकिशोर […]
दरभंगा : लोगों की सजगता से न केवल एटीएम तोड़ कर चोरी करने का प्रयास नाकाम रहा बल्कि एक शातिर भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया. घटना केवटी थाना क्षेत्र के भेरियाही में स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम का है. प्रभारी एसएसपी सह सिटी एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि 22 जनवरी की देर रात कुछ अपराधी एटीएम तोड़कर चोरी करने का प्रयास कर रहे थे.
स्थानीय लोगों ने जानकारी प्राप्त होते ही एक अपराधी को शटर गिराकर एटीएम के अंदर बंद कर दिया. साथ ही तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दे दी. पुलिस ने तत्काल वहां पहुंचकर अंदर बंद अपराधी को हिरासत में ले लिया. यह मुजफ्फरपुर जिला के मुसहरी थाना क्षेत्र के डुमरी निवासी मो इसलाम का पुत्र मो अकबर बताया जाता है. इसके पास से एक लोडेड पिस्टल(मेड इन इटली) तथा तीन गोली सहित एटीएम तोड़ने वाला हथौड़ी, खंती, आरी, पेचकस, बरामद किया गया.
वह फिलहाल लालबिहारी लाइन होटल रानीपुर गांव के सामने टायर पंक्चर बनाने का कार्य करता है. श्री राय के अनुसार पूछताछ के क्रम में अकबर ने बताया कि उसके साथ मेधा का शंभु यादव, रानी का राजेश यादव, काकरघाटी का सुनील यादव
शामिल था.
पुलिस तथा ग्रामीणों के पहुंचने पर सभी फरार होने में कामयाब हो गया. फरार अपराधियों में शंभु यादव पर केवटी थाना में अपहरण का केस दर्ज है. सभी का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement