मनहर गोपाल होंगे अगले स्टेशन अधीक्षक

दरभंगाः जंकशन के अगले स्टेशन अधीक्षक मनहर गोपाल होंगे. उन्होंने यहां अपना योगदान दे दिया है. 31 दिसंबर के बाद श्री गोपाल के अधीक्षक के रूप में कार्यभार संभालने की उम्मीद है. वर्तमान एसएस नलिनी मोहन झा 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो जायेंगे. मंडल परिचालन पदाधिकारी ने श्री झा के स्थान पर मनहर गोपाल को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2013 2:41 AM

दरभंगाः जंकशन के अगले स्टेशन अधीक्षक मनहर गोपाल होंगे. उन्होंने यहां अपना योगदान दे दिया है. 31 दिसंबर के बाद श्री गोपाल के अधीक्षक के रूप में कार्यभार संभालने की उम्मीद है. वर्तमान एसएस नलिनी मोहन झा 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो जायेंगे. मंडल परिचालन पदाधिकारी ने श्री झा के स्थान पर मनहर गोपाल को भेजा है.

बता दें कि श्री गोपाल वर्ष 2005 में यहां से गये थे. स्टेशन अधीक्षक के रूप में इनका तबादला समस्तीपुर जंकशन कर दिया गया था. आठ साल बाद फिर से इनकी पोस्टिंग दरभंगा जंकशन पर की गयी है.

दूसरी ओर डिप्टी एसएस का तबादला भी हो गया है. एनके यादव का स्थानांतरण सहरसा स्टेशन अधीक्षक के रूप में हो गयी है. वहीं इनके स्थान पर देवेंद्र प्रसाद को दरभंगा जंकशन भेजा गया है. श्री प्रसाद भी यहां पहले काम कर चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version