50 पर पहुंचा पारा, शीतलहर जारी
दरभंगा : पांच दिनों से जारी शीतलहर में पछिया हवा के झोंका ने तापमान गिराकर 5 डिग्री पर ला दिया. 24 जनवरी की रात तापमान 5 डिग्री पर आने से कंपकंपी और बढ़ गयी. कुहासा के कारण पांच मीटर दूर तक भी कुछ दिखाई नहीं दे रहा था. सोमवार को दिन के 11 बजे तक […]
दरभंगा : पांच दिनों से जारी शीतलहर में पछिया हवा के झोंका ने तापमान गिराकर 5 डिग्री पर ला दिया. 24 जनवरी की रात तापमान 5 डिग्री पर आने से कंपकंपी और बढ़ गयी. कुहासा के कारण पांच मीटर दूर तक भी कुछ दिखाई नहीं दे रहा था. सोमवार को दिन के 11 बजे तक कुहासा के कारण अधिकांश सड़कों पर सन्नाटा पसरा था. शीजलहर से 24 घंटे में तीन लोगों की मौत हो गयी है.
30 तक रहेगा कुहासा
राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय पूसा के मौसम वैज्ञानिक के अनुसार आगामी 30 जनवरी तक कुहासा जारी रहेगा. 26 जनवरी के बाद पछिया हवा की गति में कमी तथा दिन में कुछ घंटे धूप निकलने के बाद शीतलहर में कमी आने की संभावना जतायी गयी है.
शीतलहर से बदली दिनचर्या
शीतलहर के कारण लोगों की दिनचर्या ही बदल गयी है. दिन के 10 बजे तक घुप्प कुहासा के कारण लोग कंबल-रजाई में ही दुबके रहते हैं. एनएच 57 सहित अन्य सड़कों पर भी कुहासा के कारण वाहनों का परिचालन प्रभावित हो गया है. कादिराबाद एवं लहेरियासराय बस स्टैंडों में यात्रियों की कमी से सन्नाटा पसरा है. यहां तक कि ऑटो चालकों को भी दरभ्ंागा से लहेरियासराय के लिए समुचित यात्री नहीं मिल रहे हैं.
लकड़ी के आवंटन के बाद भी नहीं जला अलाव
शीतलहर को देखते हुए नगर निगम प्रशासन ने 23 जनवरी को सभी वार्डों में एक-एक क्विंटल लड़की आवंटित करवाया था. इसके तीन दिन बाद भी लहेरियासराय टावर एवं दरभंगा टावर को छोड़ कहीं भी अलाव नहीं जल रहा है. शीतलहर से बचाव को चौक-चौराहे पर रहनेवाले लोग खासकर फुटपाथी दुकानदार पुराना कागज व टायर जलाकर वातावरण को प्रदूषित कर रहे हैं.