दरभंगा इंजीनियर डबल मर्डर केस : तेजस्वी बोले- कई आरोपियों के घरों की हो चुकी है कुर्की जब्ती
दरभंगा :बिहारके उपमुख्यमंत्रीतेजस्वी यादव ने दरभंगा मेंबीतेदिनों इंजीनियरडबल हत्याकांडमामलेपर प्रतिक्रियादेते हुए बुधवार को कहा कि इस मामले में अब तक कई आरोपियों के घरों की कुर्की जब्ती हो चुकी है. गौर हो कि रंगदारी नहीं देने पर अंजाम दिया गया दरभंगा का इंजीनियर डबल मर्डर केस अब भी सुर्खियों में बना हुआ है. दरभंगा दौराे […]
दरभंगा :बिहारके उपमुख्यमंत्रीतेजस्वी यादव ने दरभंगा मेंबीतेदिनों इंजीनियरडबल हत्याकांडमामलेपर प्रतिक्रियादेते हुए बुधवार को कहा कि इस मामले में अब तक कई आरोपियों के घरों की कुर्की जब्ती हो चुकी है. गौर हो कि रंगदारी नहीं देने पर अंजाम दिया गया दरभंगा का इंजीनियर डबल मर्डर केस अब भी सुर्खियों में बना हुआ है.
दरभंगा दौराे पर आज यहां पहुंचे डिप्टी सीएम तेजस्वीनेयह बात कही. उपमुख्यमंत्री यहां बहादुरपुर के बांकीपुर में एक सभा काेभी संबोधित करेंगे. बता दें कि 26 दिसंबर 2015 को दरभंगा के बहेड़ी के गंगदह में एसएच- 88 के निर्माण में लगी सड़क निर्माण कंपनी के दो इंजीनियरों मुकेश सिंह और ब्रजेश कुमार की एके- 47 से भून कर हत्या कर दी गयी थी. हत्या का आरोप उत्तर बिहार के कुख्यात गैंगस्टर संतोष झा गिरोह के शूटर मुकेश पाठक और उसके साथियों पर लगा था.