सीट सेलर को किया गिरफ्तार

दरभंगा : स्थानीय स्टेशन पर मंगलवार को आरपीएफ ने एक सीट सेलर को गिरफ्तार किया. इंस्पेक्टर अजय प्रकाश के अनुसार मैसूर को जा रही बागमती एक्सप्रेस के जेनरल बोगी में लहेरियासराय थाना क्षेत्र के भटियारी सराय निवासी संतोष कुमार को यात्रियों से सीट बेचा जा रहा था. इसके एवज में वह राशि वसूल कर रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2016 2:51 AM

दरभंगा : स्थानीय स्टेशन पर मंगलवार को आरपीएफ ने एक सीट सेलर को गिरफ्तार किया. इंस्पेक्टर अजय प्रकाश के अनुसार मैसूर को जा रही बागमती एक्सप्रेस के जेनरल बोगी में लहेरियासराय थाना क्षेत्र के भटियारी सराय निवासी संतोष कुमार को यात्रियों से सीट बेचा जा रहा था. इसके एवज में वह राशि वसूल कर रहा था. मौका पर ही उसे दबोच लिया गया.

हथियार के साथ शातिर धराया
दरभंगा नगर थाना की पुलिस के द्वारा एक शातिर अपराधी को दबोचा गया है़ इसके पास से हथियार भी बरामद किया गया है हालाकि नगर थानाध्यक्ष अजित कुमार राय ने इन सब बातो से इंनकार किया़
इधर सूत्रों की माने तो अपराधी के निशानेदही पर कई जगहो पर छापेमारी भी की गई है़ उसका नाम रामा पासवान बताया गया है़ उसने पैंथर मोबाइल का हथियार छीन लिया था़ अपराधी के तीन भाई हैं़ सभी का आपराधिक रिकार्ड है़ इनमें से दो तो पहल भी जेल जा चुके हैं़

Next Article

Exit mobile version