उम्मीदों पर खरा उतरेगी महागंठबंधन सरकार

दरभंगा : िडप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा है कि जनता की उम्मीदों पर महागठबंधन सरकार खरा उतरेगी. उन्होंने जो विश्वास जताया है, उसकी हर कीमत पर रक्षा होगी. उन्होंने बुधवार को बहादुरपुर के बांकीपुर में आयोजित विजय समारोह के दौरान यह बातें कहीं. कहा कि लोकसभा चुनाव में महागंठबंधन का एकत्र नहीं होना दु:खद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2016 4:02 AM

दरभंगा : िडप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा है कि जनता की उम्मीदों पर महागठबंधन सरकार खरा उतरेगी. उन्होंने जो विश्वास जताया है, उसकी हर कीमत पर रक्षा होगी. उन्होंने बुधवार को बहादुरपुर के बांकीपुर में आयोजित विजय समारोह के दौरान यह बातें कहीं.

कहा कि लोकसभा चुनाव में महागंठबंधन का एकत्र नहीं होना दु:खद था. अलग-अलग चुनाव लड़ने से परिणाम भी अलग-अलग मिला. तब देश का मूड बदलाव का था, लेकिन आज लोग खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं. युवा वर्ग से जो भी वायदे केंद्र सरकार ने किये, वह पूरे नहीं हुये.

श्री यादव ने कहा कि

उम्मीदों पर खरा

विधानसभा चुनाव में भी महागंठबंधन को तोड़ने की कोशिशें हुई, लेकिन हमारी चट्टानी एकता को वो तोड़ न सके. फलत: हमें प्रचंड जीत मिली और विरोधी चारों खाने चित्त हो गये. समारोह में पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री मो अली अशरफ फातमी ने इस जीत को ऐतिहासिक बताया. बहादुरपुर विधायक भोला यादव ने कहा, यह विजय समारोह हमारे विधानसभा क्षेत्र में आयोजित किया गया है, यह हर्ष की बात है.

इससे पहले डिप्टी सीएम का भव्य स्वागत किया गया. उनकी अगुवाई में जिले की सीमा पर राजद कार्यकर्ताओं का काफिला मौजूद था. जगह-जगह तोरण द्वार बनाये गये थे. काफिले को रोककर जगह-जगह उनका स्वागत किया गया. समारोह में पूर्व विधायक फराज फातमी, जदयू जिलाध्यक्ष सुनील भारती, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सीताराम चौधरी सहित पूर्व मेयर मिट्ठू खेड़्या, जिलाध्यक्ष रामनरेश यादव, राशिद जमाल, गंगाराम, युवा राजद जिलाध्यक्ष मो कलाम समेत अन्य नेता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version