ऋण लेकर आरंभ करें व्यवसाय : डाॅ गफूर
दरभंगा : अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री डाॅ अब्दुल गफुर ने अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को स्वरोजगार के लिए सरकार की मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना से ऋण लेकर अपना व्यवसाय आरंभ करने का आह्वान किया. उन्होंने लाभुकों से ऋण लेकर समय पर लौटाने का आग्रह किया ताकि दूसरे जरूरतमंदों को भी ऋण मुहैया करायी जा सके. […]
दरभंगा : अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री डाॅ अब्दुल गफुर ने अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को स्वरोजगार के लिए सरकार की मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना से ऋण लेकर अपना व्यवसाय आरंभ करने का आह्वान किया.
उन्होंने लाभुकों से ऋण लेकर समय पर लौटाने का आग्रह किया ताकि दूसरे जरूरतमंदों को भी ऋण मुहैया करायी जा सके. गुरुवार को समाहरणालय स्थित अम्बेदकर सभागार में आयोजित ऋण वितरण कार्यक्रम में प्रमंडल के 222 लाभुकों के बीच 2 करोड़ 82 लाख रुपये का चेक वितरित करते हुए यह बातें कही. इस मौके पर मंत्री ने कहा कि सरकार ने इस योजना के तहत चालू वित्तीय वर्ष में 2500 लाभुकों को स्वरोजगार के लिए ऋण मुहैया करायेगी.
इस क्रम में प्रमंडलीय क्षेत्र के तीन जिलों में 448 लाभुकों के बीच पूर्व में 518.29 लाख रुपये वितरित किये जा चुके हैं. जबकि दूसरे चरण में गुरुवार को 222 लाभुकों को ऋण उपलब्ध कराया गया है. उन्होंने योजना के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि योजना 2012-13 में आरंभ हुई.
इस योजना का लाभ अल्पसंख्यक समुदाय के युवक-युवती जिसमें मुसलिम, सिक्ख, इसाई, बौद्ध, पारसी एवं जैन समुदाय के लोग शामिल हो सकते हैं. इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक की आयु 18 से 50 वर्ष के बीच की होनी चाहिए.
उनकी वार्षिक आय एक लाख रुपये सालाना से अधिक नहीं हो. ऐसे लोगों को मात्र पांच प्रतिशत साधारण ब्याज की दर से पांच लाख रुपये तक के ऋण उपलब्ध कराये जाते हैं, जिन्हें 20 समान त्रैमासिक किस्तों में लौटाना होता है. इस योजना से अधिक से अधिक लोगों को जोड़कर स्वरोजगार की प्रवृत्ति बढ़ाने के लिए प्रक्रिया को सरल बनाया गया है ताकि हर समुदाय के व्यक्ति इस योजना से जुड़कर लाभ उठा सके.
समारोह में उपस्थित डीएम बाला मुरूगन डी ने लाभुकों से मिले ऋण का उपयोग अपने रोजगार को बढ़ाकर और बड़ा करने का आह्वान किया. कार्यक्रम में सिटी एसपी हरकिशोर राय, डीडीसी विवेकानंद झा, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारी जेड हसन, एडीएम, डीपीआरओ कन्हैया कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.