औषधि निरीक्षकों की टीम ने की छापेमारी
दरभंगा : रिजनल लाइसेंसी ऑथोरिटी (आरएलए) रविंद्र कुमार सिन्हा के नेतृत्व में गुरुवार को औषधि निरीक्षक की टीम ने अमित इंटरप्राइजेज हसनचौ क पर छापेमारी की. इस छापेमारी में कोई मिस ब्रांड दवा नहीं पायी गयी है. टीम में आरएलए के अलावा औषधि निरीक्षक शिव नारायण प्रसाद और विनीता कुमारी ने इस दवा दुकान के […]
दरभंगा : रिजनल लाइसेंसी ऑथोरिटी (आरएलए) रविंद्र कुमार सिन्हा के नेतृत्व में गुरुवार को औषधि निरीक्षक की टीम ने अमित इंटरप्राइजेज हसनचौ क पर छापेमारी की. इस छापेमारी में कोई मिस ब्रांड दवा नहीं पायी गयी है. टीम में आरएलए के अलावा औषधि निरीक्षक शिव नारायण प्रसाद और विनीता कुमारी ने इस दवा दुकान के दवाओं के क्रय और विक्रय की गहन जांच-पड़ताल की. मिस ब्रांड की दवाएं की खोजबीन की गयी.
रैक में रखे हरेक दवाओं की बारीकी से जांच की गयी. इसके अलावा एक्सपायरी और डाक्टर्स सैंपल की भी खोजबीन की गयी. जीवन रक्षक दवाओं को मानक पर रखने संबंधी सामग्री की भी जांच की गयी. दुकान में फार्मासिस्ट और दवा दुकानों के लाइसेंस की भी जांच हुई. टीम ने बताया कि जांच के दौरान कोई गड़बड़ी नहीं पायी गयी है. हालांकि जांच अभी जारी है.