राजेंद्र मार्केट गुदरी का टीएसआर तैयार

दरभंगा : लहेरियासराय गुदरी स्थित राजेंद्र मार्केट के जीर्णोद्धार के लिए उसे तीन पार्ट में बांटकर टीएसआर बनाया गया है. शनिवार को उस टीएसआर को पार्षदों के बीच प्रदर्शित किया गया. इस मौके पर मेयर गौड़ी पासवान, नगर आयुक्त नागेंद्र कुमार सिंह, नगर अभियंता रतन किशोर, सहायक नगर अभियंता सउद आलम सहित कई कनीय अभियंता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2016 4:29 AM

दरभंगा : लहेरियासराय गुदरी स्थित राजेंद्र मार्केट के जीर्णोद्धार के लिए उसे तीन पार्ट में बांटकर टीएसआर बनाया गया है. शनिवार को उस टीएसआर को पार्षदों के बीच प्रदर्शित किया गया. इस मौके पर मेयर गौड़ी पासवान, नगर आयुक्त नागेंद्र कुमार सिंह, नगर अभियंता रतन किशोर, सहायक नगर अभियंता सउद आलम सहित कई कनीय अभियंता भी थे.

ज्ञात हो कि वुडको के निर्देश पर कपूर एंड एसोसिएट के आर्टिटेक्ट ने इसे तैयार किया है. आज प्रभात कुमार ने इसका प्रजेंटेशन दिया. इस दौरान बेसमेंट को 5 फीट नीचे किये जाने पर पार्षदों ने आपत्ति जतायी.

Next Article

Exit mobile version