दांतों के रोग से बचाव के िलए जागरुकता जरूरी
दरभंगा : इंडियन डेंटल एसोसिएशन (आइडीए) दरभंगा शाखा की ओर से आयोजित साइंटिफिक वर्कशॉप का उद्घाटन रविवार को आइडीए के अध्यक्ष डा. केपी महासेठ ने किया. रम्भा होटल में आयोजित उद्घाटन के मौके पर डा. महासेठ ने डाक्टरों के एकता पर बल दिया. दंत रोग उत्तर बिहार में एक गंभीर समस्या बनती जा रही है. […]
दरभंगा : इंडियन डेंटल एसोसिएशन (आइडीए) दरभंगा शाखा की ओर से आयोजित साइंटिफिक वर्कशॉप का उद्घाटन रविवार को आइडीए के अध्यक्ष डा. केपी महासेठ ने किया. रम्भा होटल में आयोजित उद्घाटन के मौके पर डा. महासेठ ने डाक्टरों के एकता पर बल दिया. दंत रोग उत्तर बिहार में एक गंभीर समस्या बनती जा रही है. इसके रोकथाम के लिए लोगों में जागरूकता फैलाने की अपील की. बच्चों में चॉकलेट खाने की प्रवृत्ति बढ़ गयी है.
यह दांतों के लिए खतरनाक है. आइडीए की ओर से गांव-टोलों में मुफ्त दंत चिकित्सा शिविर आयोजन के लिए दंत चिकित्सकों की भुरी-भुरी प्रशंतसा की. दिल्ली से आये लेजर दंत चिकित्सक डा. कुबेर सूद का साइंटिफिक कार्यशाला दंत रोग चिकित्सकों को काफी लाभ मिलेगा. इसका लाभ यहां के मरीजों को भी मिलेगा.
आइडीए की ओर से प्रकाशित जर्नल्स दंत रोग चिकित्सकों के लिए काफी उपयोगी है. मंचासीन डा. कुबेर सूद, डा. तारिक हुसैन, डा. सद्दत, डा एसके कोले और डा. बलजीत सिंह खेड़ा थे. इस मौके पर मंचाीसन डाक्टरों को सम्मानित भी किया गया. मंच संचालन डा. वीवी वर्मा ने किया. दूसरी ओर कार्यशाला में अत्याधुनिक मशीन उपकरण एवं उपचार से संबंधित डेढ़ दर्जन स्टॉल लगे थे.