16 वार्डों के चुनाव प्रभारी मनोनीत

दरभंगा : लहेरियासराय नगर मंडल के 16 वार्डों में अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए चुनाव प्रभारी मनोनीत किया गया है. जितेंद्र ठाकुर की ओर से जारी विज्ञप्ति में वार्ड 22 में शिलानाथ प्रसाद, वार्ड 23 में गौड़ीनाथ साह, वार्ड 24 जयकिशुन राउत, वार्ड 25 सूरज कुमार, वार्ड 26 श्रवण महतो, वार्ड 27 नरेश सहनी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2016 3:07 AM

दरभंगा : लहेरियासराय नगर मंडल के 16 वार्डों में अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए चुनाव प्रभारी मनोनीत किया गया है. जितेंद्र ठाकुर की ओर से जारी विज्ञप्ति में वार्ड 22 में शिलानाथ प्रसाद, वार्ड 23 में गौड़ीनाथ साह, वार्ड 24 जयकिशुन राउत, वार्ड 25 सूरज कुमार, वार्ड 26 श्रवण महतो, वार्ड 27 नरेश सहनी, वार्ड 28 अशोक कुमार, वार्ड 29 रतन कुमार साह, वार्ड 30 समीर सिन्हा, वार्ड 31 विकास चौधरी, वार्ड 32 गोपाल महतो, वार्ड 33 मदन मोहन झा, वार्ड 34 शंकर प्रसाद जायसवाल, वार्ड 35 रेखा झा, वार्ड 36 सुनील कुमार एवं वार्ड 37 अविनाश झा को पांच दिनों के अंदर वार्ड चुनाव संपन्न कराकर सूची भेजने का निर्देश दिया गया है.

दूसरी ओर सदर मंडल के चुनाव प्रभारी भरत सहनी ने विनय कुमार झा को रानीपुर, राजकुमार भारती को वासुदेवपुर, रतन पासवान को कंसी, वीरेंद्र ठाकुर को कबीरचक, रामनंदन साहु को सारामोहनपुर, लक्ष्मीराम को शहवाजपुर, सत्यनारायण भगत को शीशो पूर्वी एवं भवेश चौधरी को शीशो पश्चिमी पंचायत का चुनाव प्रभारी मनोनीत किया है. इधर, बेनीपुर मंडल के चुनाव प्रभारी संजीव साह ने सजनपुरा, महिनाम, पोहदी, नवादा, रमौली, सझुआर, मकरमपुर एवं जरिसों पंचायत के लिए चुनाव प्रभारी की घोषणा की है.

Next Article

Exit mobile version