profilePicture

तेजाब हमले की आरोपित दोनों युवतियां गिरफ्तार

दरभंगा : जाले थाना क्षेत्र के मुसहरी टोला की संजू पर तेजाब फेंकने ‍व ईंट-पत्थर से मारकर जख्मी करने की आरोपित दोनों युवतियों को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. प्रारंभिक पूछताछ में ताना मारने को लेकर आपस में झगड़े की बात सामने आयी है. वहीं पूर्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2016 6:52 AM

दरभंगा : जाले थाना क्षेत्र के मुसहरी टोला की संजू पर तेजाब फेंकने ‍व ईंट-पत्थर से मारकर जख्मी करने की आरोपित दोनों युवतियों को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. प्रारंभिक पूछताछ में ताना मारने को लेकर आपस में झगड़े की बात सामने आयी है. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने रविवार को डीएमसीएच पहुंचकर पीड़िता का हालचाल जाना. घटना पर दुख जताते हुएतेजाब हमले की

उन्होंने सरकार से इस मामले में कठोर कार्रवाई करने की मांग भी की.

जानकारी के अनुसार, तेजाब हमले की आरोपित अंबिका मेहता व खशुबू कुमारी को जाले थाना पुलिस ने रविवार को जोगियारा के नवादा पुल से गिरफ्तार किया. दोनों युवतियों को थाने पर लाकर पूछताछ की गयी. उनसे विस्तृत पूछताछ व आगे की कार्रवाई के लिए महिला थाना भेज दिया. बता दें कि काजी अहमद कॉलेज से सटे मुसहरी टोला निवासी रामसेवक सदा की 15 वर्षीया पुत्री संजू कुमारी के शरीर पर दो युवतियों ने शुक्रवार को तेजाब फेंक दिया था. वहीं ईंट-पत्थर से हमला जख्मी कर दिया था. इधर, घटना की सूचना पर पूर्व सीएम जीतनराम मांझी रविवार सुबह डीएमसीएच पहुंचकर पीड़िता से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि दलित युवती के साथ इस तरह की हरकत दुखद है. इधर, महिला थाना ने भी दोनों युवतियों से पूछताछ शुरू कर दी है. पूछताछ के बाद ही खुलासा हो पायेगा कि किस परिस्थिति में दोनों ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया.

आतंकी हमले की आशंका,हाइ अलर्ट

Next Article

Exit mobile version