profilePicture

गांव में सन्नाटा, भाई-बहन की पथरा रहीं आंखें

कमतौल : ले सर्किल टोला वार्ड दस निवासी एसिड अटैक से पीडि़त राम सेवक सदा की पुत्री संजू का इलाज डीएमसीएच में चल रहा है़ परिजन उसके इलाज में जुटे हैं़ गांव में टूटे-फूटे घर के बाहर बच्चे उदास किसी के आने के इन्तजार में बैठे हैं़ उन्हें ठीक से पता भी नहीं की आखिर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2016 6:34 AM

कमतौल : ले सर्किल टोला वार्ड दस निवासी एसिड अटैक से पीडि़त राम सेवक सदा की पुत्री संजू का इलाज डीएमसीएच में चल रहा है़ परिजन उसके इलाज में जुटे हैं़ गांव में टूटे-फूटे घर के बाहर बच्चे उदास किसी के आने के इन्तजार में बैठे हैं़ उन्हें ठीक से पता भी नहीं की आखिर मामला क्या है़ उसकी बहन के साथ उन्होंने ऐसा क्यों किया़ बहन के ठीक होने की दुआ करते हुए शाम में माता-पिता के आने का इन्तजार कर रूखा-सुखा खाकर सो जाते हैं़

जीवन और मृत्यु से संघर्ष कर रही पीडि़ता के गांव में सन्नाटा पसरा है़ सोमवार दिन के करीब डेढ़ बजे अपने-अपने दरवाजे पर बैठी महिला पहले तो कुछ बताने से इनकार करती है, कुरेदने और पहचान बताये जाने पर वार्ड सदस्या के पति लालबाबू सदा और पंच पति भिखारी सदा सामने आते हैं़ पूछते ही बिफर पड़ते हैं़
खुलकर आक्रोश का इजहार करते हुए कड़ी-से कड़ी सजा की मांग करने लगते हैं़ उन्हें न्यायालय पर भरोसा तो है, परन्तु गरीबों की मदद कौन करता है, कह न्याय मिलने में होने वाली कठिनाइयों और पैसे की कमी का रोना रोते हैं़ व्यवस्था से दुखी न्यायालय और भगवान के सहारे न्याय मिलने की बाट जोह रहे हैं़
सूखी घास दे रही अब भी घटना की गवाही
संजू को उसके घर से करीब आधा किमी दूर उत्तर दिशा में भट्ठा नामक चौर में ले जाया गया़ जो इस्लामपुर टोला से दक्षिण-पश्चिम, मिर्जापुर से पूरब स्थित है़ घटनास्थल स्थल पर बिखरे खून के निशान, बांधने के काम में लाये गये कपडे के टूकड़े और एसिड गिरने से सूखे घास सोमवार को भी इसकी गवाही दे रहे हैं.
घटना को अंजाम देने के बाद दोनों लड़कियां तो उत्तर दिशा की और भाग गयी़ जबकि अर्द्ध नग्न अवस्था में संजू को मरा समझ वहीं तपड़ता छोड़ गयी़ कुछ देर बाद बेचनी नाम की महिला बकरी चराने गयी. उसने दिन के उजाले में अर्द्ध नग्न अवस्था में एक लड़की को दौड़ते देख, भूत-भूत कहते हुए भागी़
इतने में संजू बेहोश हो जमीन पर गिर पड़ी़ शोर सुनकर लोग जमा हुए़ इसके बाद उसकी पहचान संभव हो सकी़ सबसे पहले शौकत अली की पत्नी नासर खातून ने नग्न बदन को अपने दुपट्टे से ढंका़ बाद में कपड़ा से ढंका गया़ महिला का दुपट् टा आज भी संजू के साथ होने की बात कही गयी़
कैसे करेगा कोई अब महिला की बातों पर भरोसा
गांव की महिलाओं में काफी आक्रोश है़ महिला का महिला से भरोसा उठने की बात कहते हुए आक्रोशित कालो देवी ने बताया की अब कोई किसी पर भरोसा नहीं कर सकेगा़ संजू रोज की तरह घास लाने जा रही थी़ रास्ते में लड़की ने माहवारी होने से परेशानी तथा पेट दर्द होने की बात कह सहयोग करने को कही़ संजू उसकी
मदद करने गयी़ जहां उसने इस तरह की घटना को अंजाम दे दिया़ इसके बाद सुनसान स्थान में ले जाकर जिस तरह का अमानवीय व्यवहार किया, पुरुष की बात छोड़ दें, अब लोग महिलाओं की सहायता करने से भी कतरायेंगे़
स्व़ फूलचन सदा के पुत्र राम सेवक सदा की पहली पत्नी का निधन चार-पांच वर्ष पूर्व हो गया़ उसके बाद दूसरी शादी की़ दोनों पत्नी से तीन लड़का और पांच लड़की है़ जिसमें संजू सबसे बड़ी थी़ जबकि एक लड़का धर्म परिवर्तन कर परिवार से अलग हो चुका है़ अब लोग उसे परिवार का सदस्य भी बताने से परहेज करते हैं़ संजू से छोटी बहन
ममता कुमारी ने बताया की पिता मजदूरी कर घर का खर्च जुटाते हैं़ माता-पिता के भाग दौड़ के चलते सही से खाना भी नसीब नहीं हो रहा़ शाम होते ही रूखा-सुखा खाकर भय के मारे घर के भीतर भाई-बहन बंद हो जाते हैं़

Next Article

Exit mobile version