हथियार का खरीदार बन सप्लायर को फांसा
हथियार के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार दरभंगा : पराधियों को उसी के स्टाइल में जिला पुलिस ने जाल बिछाकर फांस लिया. बगल के मधुबनी जिले के उपचुनाव में हथियार सप्लाई का झांसा देकर इसका गोरखधंधा करनेवाले तीन अपराधकर्मियों को दबोचने में सफल रही. इनके पास से 7.62 बोर की एक ऑटोमेटिक पिस्टल व 315 बोर […]
हथियार के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार
दरभंगा : पराधियों को उसी के स्टाइल में जिला पुलिस ने जाल बिछाकर फांस लिया. बगल के मधुबनी जिले के उपचुनाव में हथियार सप्लाई का झांसा देकर इसका गोरखधंधा करनेवाले तीन अपराधकर्मियों को दबोचने में सफल रही.
इनके पास से 7.62 बोर की एक ऑटोमेटिक पिस्टल व 315 बोर की एक देसी पिस्तौल सहित आधा दर्जन मोबाइल बरामद किया. गिरफ्तार अपराधियों में बहादुरपुर थाना क्षेत्र के उमरा निवासी महेंद्र झा के पुत्र बसंत झा, इसी थाना क्षेत्र के देकुली निवासी देवचंद्र झा के पुत्र चंदन झा तथा सीतामढ़ी जिले के नगर थाना क्षेत्र के मिरचाईपट्टी निवासी स्व भिखारी के पुत्र चांद मियां शामिल हैं.
पुलिस की मानें तो चंदन कुख्यात अपराधकर्मी है. इसपर बहादुरपुर थाना में लगभग आधा दर्जन मामले दर्ज हैं. इसमें आर्म्स एक्ट सहित कई संगीन मामले हैं. वहीं बसंत पर भी पतोर ओपी में केस दर्ज है. सोमवार को सिटी एसपी हरकिशोर राय ने मीडिया को बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि उमरा में बसंत के द्वारा अवैध रूप से हथियार की खरीद-बिक्री की जा रही है. इसके बाद सदर डीएसपी दिलनवाज अहमद के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी. टीम ने खरीददार बनकर झांसा देते हुए उसके साथ हथियार खरीदने की डील की. इसी क्रम में उसे रंगे हाथ एक पिस्टल तथा एक देसी कट्टे के साथ धर लिया गया.
पूछताछ में उसने अवैध हथियार चंदन तथा चांद से खरीदने की बात बतायी. उनकी निशानदेही पर उन दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया गया. श्री राय ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद दोनों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार ली है. छापामारी के लिए गठित टीम में प्रशिक्षु आइपीएस संतोष कुमार, बहादुरपुर थानाध्यक्ष डीएन मंडल आदि शामिल थे. गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.