इलाज के दौरान झुलसी महिला की मौत
दरभंगा : साड़ी में आग पकड़ने से झुलसी महिला की इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गयी. मृतका के चचेरे भाई भरत लाल झा के बयान पर शव को पोस्टमार्टम कराया गया. इसके बाद परिजनों को सौंप दिया गया. जानकारी के अनुसार झंझारपुर अनुमंडल के कैथिनिया निवासी अशोक ठाकुर की 40 वर्षीय पत्नी नूतन […]
दरभंगा : साड़ी में आग पकड़ने से झुलसी महिला की इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गयी. मृतका के चचेरे भाई भरत लाल झा के बयान पर शव को पोस्टमार्टम कराया गया. इसके बाद परिजनों को सौंप दिया गया. जानकारी के अनुसार झंझारपुर अनुमंडल के कैथिनिया निवासी अशोक ठाकुर की 40 वर्षीय पत्नी नूतन देवी 9 फरवरी की सुबह चाय बनाने गयी थी. इसी क्रम में उनके साड़ी में आग लग गयी. इससे वह गंभीर रूप से झुलस गयी.
आनन-फानन में परिजनों ने उन्हें अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. वहां से उन्हें डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. यहां से भी बेहतर इलाज के लिए उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया. पटना जाने के दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. डीएमसीएच में उनके शव का पोस्टमार्टम कराया गया.