गांव से लेकर शहर तक वसंतोत्सव की रही धूम

दरभंगा : विद्या की अधिष्ठात्री देवी भगवती सरस्वती की आराधना का पर्व बसंत पंचमी आज पूरे श्रद्धा और विश्वास के वातावरण में मनायी गयी. दरभंगा शहर एवं इसके आसपास स्थित विभिन्न शिक्षण संस्थानों, सार्वजनिक पूजा पंडालों, मंदिरों एवं घरों में भगवती की सविधि पूजा-अर्चना की गयी. यद्यपि वसंत पंचमी की तिथि को लेकर कुछ असमंजस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2016 7:18 AM

दरभंगा : विद्या की अधिष्ठात्री देवी भगवती सरस्वती की आराधना का पर्व बसंत पंचमी आज पूरे श्रद्धा और विश्वास के वातावरण में मनायी गयी. दरभंगा शहर एवं इसके आसपास स्थित विभिन्न शिक्षण संस्थानों, सार्वजनिक पूजा पंडालों, मंदिरों एवं घरों में भगवती की सविधि पूजा-अर्चना की गयी.

यद्यपि वसंत पंचमी की तिथि को लेकर कुछ असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी. एक पंचाग में पर्व की तिथि 12 फरवरी अंकित कर दी गयी थी. बिहार सरकार की छुट्टी भी 12 फरवरी को ही थी. लेंकिन अंतत: 13 फरवरी की तिथि ही मान्य हुई.

संस्कृत विश्वविद्यालय पंचांग समेत तमाम अन्य मिथिला देशीय पंचांग में 13 फरवरी को पंचमी तिथि की उदय व्यापिनी रूप को देखते हुए आज ही के दिन पूजा का विधान किया गया था. फलत: इस बार लोगो ंने सारे भ्रम को दरकिनार करते हुए आज शनिवार को ही वसंत पंचमी का पर्व मनाया. दरभंगा शहर के शिक्षण संस्थानों, कोचिंग सेंटरों आदि मंे भव्य पूजन समारोह का आयोजन हुआ. डीएमसीएच के छात्रों द्वारा पूरे धूमधाम के साथ पूजा किया गया. महात्मा गांधी शिक्षण संस्थान बाजितपुर,
दरभंगा सेंट्रल स्कूल बंगलागढ़ एवं लहेरियासराय में भी पूजा के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गयी. दरभंगा सेंट्रल स्कूल की बंगलागढ़ शाखा में तो इस मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ.
शहर के कई भागों में पूजा के नाम पर उदंड एवं आवारा टाइप लड़कों की अवारगी भी लोगों को देखने को मिली. आज लोगो ंने अपने-अपने घरों में सरस्वती की तसवीर की या फिर पुस्तक एवं लेखनी की पूजा की. इस मौके पर बच्चों ने अपने माता-पिता एवं गुरुजनों के चरण स्पर्श कर उनसे आशीर्वाद लिये.
बेनीपुर प्रतिनिधि के अनुसार विद्या की देवी सरस्वती पूजा शनिवार को पूरे क्षेत्र में हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया. इसको लेकर अहले सुबह से मां सरस्वती की विभिन्न गीतों से गांव के गली-मुहल्ले गूंजायमान होने लगा. खासकर सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों एवं निजी दरवाजों पर इसका धूम रहा. इसको लेकर बेनीपुर धर्मशाला चौक, आशापुर, बहेड़ा, बैगनी, जरिसों, डखराम, लवानी आदि गांवों में बने पूजा पंडाल लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना रहा.
जगह-जगह विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. वहीं सरस्वती पूजा के दिन बिहार सरकार के सभी कार्यालय खुले रहे पर लोगों की उपस्थिति नहीं के बराबर दिखा. सभी कार्यालय अधिकारी कर्मी को रहते हुए भी अघोषित छुट्टी का नजारा दिखने को लग रहा था.
केवटी प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड क्षेत्र में सरस्वती पूजा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मुख्यालय के समीप रनवे, केवटी, बनवारी, में भव्य पंडाल बनाये गये हैं. केवटी थाना क्षेत्र में 62 व रैयाम थाना क्षेत्र में 21 पूजा कमिटी को लाइसेंस प्रदान किये गये थे. खासकर स्टूडेंट्स कोचिंग सेंटर बनवारी में शराब बंदी, इसके नुकसान के अलावा राष्ट्रीय एकता पर आधारित झांकी प्रस्तुत किया गया. स्थानीय पुलिस प्रशासन क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने में मुस्तैद दिखे.
मनीगाछी प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के हर जगह शांतिपूर्वक सरस्वती पूजनोत्सव किया जा रहा है. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि पूरे क्षेत्र में शांति है. कहीं से कोई अप्रिय सूचना नहीं है.

Next Article

Exit mobile version