25 टॉपर को गोल्ड मेडल

दो अनुपस्थित छात्राओं के मेडल कुलपति को कराया गया हस्तगत दरभंगा के अलावे मधुबनी, समस्तीपुर, दलसिंहसराय व बेगूसराय के छात्र हुए सम्मािनत दरभंगा : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल सह कुलाधिपति रामनाथ कोविंद के हाथों 23 छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल से पुरस्कृत किया गया. इनमें पीजी बॉयोटेक्नोलॉजी के ट्विंकल, रसायन शास्त्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2016 5:16 AM

दो अनुपस्थित छात्राओं के मेडल कुलपति को कराया गया हस्तगत

दरभंगा के अलावे मधुबनी, समस्तीपुर, दलसिंहसराय व बेगूसराय के छात्र हुए सम्मािनत
दरभंगा : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल सह कुलाधिपति रामनाथ कोविंद के हाथों 23 छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल से पुरस्कृत किया गया. इनमें पीजी बॉयोटेक्नोलॉजी के ट्विंकल, रसायन शास्त्र के आनंद मोहन झा, गणित के हंस के सरी गुडकेस, फि जिक्स के नवीन कुमार सिंह, जूलोजी के चित्रा भारद्वाज, अंगरेजी की शालिनी चौधरी, हिंदी के आरके कॉलेज मधुबनी के अमित कुमार,
इसी कॉलेज के मैथिली के गोपाल कुमार, पीजी म्युजिक के मुकुल आनंद, फिलॉसाफी के मनीष कुमार रस्तोगी, संस्कृत के ज्योत्सना कुमारी, उर्दू के रिफत जहां, अर्थशास्त्र के दीपक कुमार राय एवं अंकिता कुमारी, भूगोल के ईशा झा, इतिहास के अनुराधा कुमारी, गृह विज्ञान के दिलीप कु मार ठाकुर, राजनीति विज्ञान के आरबी कॉलेज दलसिंहसराय के विवेक कुमार चौधरी, मनोविज्ञान के समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर के अमित कुमार, समाज शास्त्र के फातमा नुजहत, एमबीए के त्रिलोक कुमार, एमएड के मो. शमीम हैदर तथा रसायन शास्त्र के आनंद मोहन झा हैं.
बॉटनी के सीएम साइंस कॉलेज की सुप्रिया एवं कॉमर्स के जीडी कॉलेज बेगूसराय की श्रृष्टि के अनुपस्थित रहने पर उन दोनों के मेडल कुलपति के हवाले किया गया.

Next Article

Exit mobile version