बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में बम की सूचना, साहिबाबाद में रूकी ट्रेन
पटना / नयी दिल्ली : नयी दिल्ली से दरभंगा को जाने वाली बिहार संपर्क क्रांति में उस वक्त अफरातफरी मच गयी जब ट्रेन में बम होने की सूचना मिली.आनन-फानन में रेल प्रशासन ने बम निरोधक दस्ते को खबर किया. जानकारी के मुताबिक बम निरोधक दस्ता साहिबाबाद स्टेशन पर पहुंच गया है और ट्रेन में बकायदा […]
पटना / नयी दिल्ली : नयी दिल्ली से दरभंगा को जाने वाली बिहार संपर्क क्रांति में उस वक्त अफरातफरी मच गयी जब ट्रेन में बम होने की सूचना मिली.आनन-फानन में रेल प्रशासन ने बम निरोधक दस्ते को खबर किया. जानकारी के मुताबिक बम निरोधक दस्ता साहिबाबाद स्टेशन पर पहुंच गया है और ट्रेन में बकायदा जांच चल रही है. ट्रेन स्टेशन से दरभंगा के लिए खुली उसी वक्त यह सूचना मिली की ट्रेन में बम रखा गया है. सूचना के बाद ट्रेन को साहिबाबाद स्टेशन पर रोककर बकायदा जांच की जा रही है.
ट्रेन में बम रखे जाने की धमकी बाद एहतियात तौर पर यह कदम उठाया गया है. जब तक बम निरोधक दस्ता ट्रेन को जाने के लिये ग्रीन सिग्नल नहीं देगा तब-तक ट्रेन को साहिबाबाद से रवाना नहीं किया जायेगा.