दारोगा पर धमकाने का आरोप
दरभंगा : लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बंगाली टोला स्थित भूमि विवाद वाले मामले ने एक नया मोड़ ले लिया है. इस मामले में पीडि़ता अर्चना देवी ने लहेरियासराय थाना के दारोगा मार्कण्डेय सिंह पर आरोपित के साथ आकर धमकाने का आरोप लगाया है. पीडि़ता का कहना है कि मंगलवार को दारोगा मार्कण्डेय सिंह आरोपित के […]
दरभंगा : लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बंगाली टोला स्थित भूमि विवाद वाले मामले ने एक नया मोड़ ले लिया है. इस मामले में पीडि़ता अर्चना देवी ने लहेरियासराय थाना के दारोगा मार्कण्डेय सिंह पर आरोपित के साथ आकर धमकाने का आरोप लगाया है.
पीडि़ता का कहना है कि मंगलवार को दारोगा मार्कण्डेय सिंह आरोपित के साथ उनके आवास पर पहुंचे तथा उसे मकान खाली करने की धमकी दीअर्चना के परिजन नरेन्द्र कुमार का कहना है कि वे इस मामले को लेकर इतने आहत हो गये हैं कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो सपरिवार आत्मदाह कर लेंगे., लहेरियासराय थानाध्यक्ष जय प्रकाश सिंह ने बताया कि विपक्ष की ओर से थाना में आवेदन दिया गया कि उस जमीन पर धारा 144 लागू है. इसके बावजूद एक पक्ष की ओर से निर्माण कराया जा रहा है.
आवेदन प्राप्त होने के बाद दारोगा मार्कण्डय सिंह ने विवादित स्थल पर जाकर मुआयना किया. उन्होंने धमकी देने की बात से सिरे से खारिज कर दिया. इधर, अर्चना का कहना है कि मामले को लेकर डीएम, एसएसपी, सिटी एसपी कार्यालय में आवेदन दिया है.