पिस्तौल के बल पर अपराधियों ने बाइक लूटी
दरभंगा : सकरी-दरभंगा पुरानी सड़क पर एकभिंडा के निकट सोमवार की देर रात लूटेरों ने एक मोटरसाइकिल सवार को पिस्टल सटाकर उसका बाइक सहित जेब से मोबाइल एंव नकद 200 रुपये लूटकर भाग निकला. पीडि़त सदर थाना क्षेत्र के इसलामपुर गांव निवासी मो मोकीम का पुत्र मो शबीर का नाम बताया गया है. शबीर गौसाघाट […]
दरभंगा : सकरी-दरभंगा पुरानी सड़क पर एकभिंडा के निकट सोमवार की देर रात लूटेरों ने एक मोटरसाइकिल सवार को पिस्टल सटाकर उसका बाइक सहित जेब से मोबाइल एंव नकद 200 रुपये लूटकर भाग निकला. पीडि़त सदर थाना क्षेत्र के इसलामपुर गांव निवासी मो मोकीम का पुत्र मो शबीर का नाम बताया गया है.
शबीर गौसाघाट में अंडा का दुकान चलाता है. सोमवार को रात्रि करीब 9.45 बजे अपनी दुकान बंद करके अपने हीरो होंडा पैशन प्रो (बीआर 07 आर-8613) से घर लौट रहा था. इसी बीच यह घटना हुई. सदर पुलिस को सूचना दी गयी. गश्ती दल ने पहुचकर छानबीन शुरू कर दी, लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा. थानाध्यक्ष हरिमोहन प्रसाद ने बताया कि शीघ्र ही उद्भेदन किया जायेगा.