जंगली सुअरों ने युवती को काटकर किया जख्मी
जाले : प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में जंगली जानवरों का ताण्डव अपने प्रकाष्ठा पर है़ घोड़गद्हा, एवं जंगली सूअरों ने तो किसानों को जीना दुभर कर दिया है़ इसी क्रम में मंगलवार को जाले उत्तरी पंचायत के खेसर गांव निवासी कारी सदा की पुत्री रुबी कुमारी कुछ ग्रामीण हम उम्र युवतियों के साथ बगल […]
जाले : प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में जंगली जानवरों का ताण्डव अपने प्रकाष्ठा पर है़ घोड़गद्हा, एवं जंगली सूअरों ने तो किसानों को जीना दुभर कर दिया है़ इसी क्रम में मंगलवार को जाले उत्तरी पंचायत के खेसर गांव निवासी कारी सदा की पुत्री रुबी कुमारी कुछ ग्रामीण हम उम्र युवतियों के साथ बगल के खेतों में घास लाने गयी थी़
जैसे ही वह गेहूॅ की खेत में घुसना चाह ही रही थी कि जंगली सूअरों का झुण्ड उस पर टुट पड़ा़ उसके साथ आई सभी युवतियों ने अपना जान बचाने के लिए भागना शुरु का दिया़ रुबी भी भागना शुरु ही की थी कि झुण्ड में से बड़ा सूअर ने उसे काट खाया़ वह किसी तरह अपना जान बचाते हुए वापस घर आयी़ घर पर उस वक्त कोई मर्द नहीं था़
वह अपनी सहेलियों की मदद से बगल में बैठे गांव के ही कम्पाउन्डर से अपना इलाज करवाई़