सक्रिय कार्यकर्त्ताओं को जोड़ेगी भाजपा

दरभंगा : भाजपा के जिला चुनाव अधिकारी सुधीर शर्मा ने कहा है कि छह मार्च तक सक्रिय सदस्यों को पार्टी से जोड़ने का अभियान चलेगा. यह तिथि अपरिवर्तित है, इसलिए सदस्यता अभियान में तेजी लायें और सभी चुनाव अधिकारी व मंडल अध्यक्ष अपने लक्ष्यों को पूरा करें. वे गुुरुवार को परिसदन में आयोजित बैठक में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2016 4:40 AM

दरभंगा : भाजपा के जिला चुनाव अधिकारी सुधीर शर्मा ने कहा है कि छह मार्च तक सक्रिय सदस्यों को पार्टी से जोड़ने का अभियान चलेगा. यह तिथि अपरिवर्तित है, इसलिए सदस्यता अभियान में तेजी लायें और सभी चुनाव अधिकारी व मंडल अध्यक्ष अपने लक्ष्यों को पूरा करें. वे गुुरुवार को परिसदन में आयोजित बैठक में बोल रहे थे.

जिलाध्यक्ष हरि सहनी की अध्यक्षता मे आयोजित बैठक में भाजपा के प्रदेश महामंत्री सह जिला चुनाव अधिकारी श्री शर्मा ने कहा कि सक्रिय सदस्यों को पार्टी से जोड़ने मेें गति लाना जरुरी है. महिला मोर्चा ds सदस्यों ने कहा कि बलात्कार के आरोपित विधायक राजबल्लभ प्रसाद की गिरफ्तारी नहंीं के खिलाफ धरना देगी. जेएनयू प्रकरण पर बैठक में सदस्यो ंने कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आतंकवादियों के साथ हैं या भारत के शहीदों के साथ,

यह बतायें. पूर्व विधायक गोपालजी ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस व वामपंथी दल देश को अस्थिर करना चाहते हैं. उन्होने रेल बजट को जनता के लिए सुखदायी बताया. बैठक में रामचंद्र प्रसाद, रंगनाथ ठाकुर, अशोक नायक, संजीव साह, अमलेश झा, पंकज मिश्र, सुजीत मल्लिक, विवेका ठाकुर, धर्मशीला गुप्ता, रमाशंकर ठाकुर शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version