दरभंगा : अपराधी एक बार फिर सिर उठाने लगे हैं. चोरी, लूट सरीखे घटनाएं शुरू हो गयी हैं. नगर थाना क्षेत्र में बीती रात चोरों ने एक किताब दुकान का शटर तोड़ 71 हजार नकद की चोरी कर ली. जानकारी के मुताबिक बीती रात दरभंगा -लहेरियासराय मुख्य पथ पर खानकाह चौक के समीप स्थित ज्ञान सागर पुस्तक केंद्र का शटर तोड़ चोरों ने उसे खोल लिया. इसके बाद भीतर प्रवेश कर रखे 71 हजार नकद चुरा लिये. वहीं रेक पर रखी किताबों को तितर-बितर कर दिया.
नकदी के अलावा किसी अन्य सामान की चोरी जाने की सूचना नहीं है. इसको लेकर दुकानदार दिग्घी पूर्वी पर किराये का मकान लेकर रह रहे दिनेशकांत चौधरी ने आवेदन थाने में दिया है. पुलिस मामले की तफशीश में जुट गयी है. ज्ञातव्य हो कि पिछले दिनों इसी थाना क्षेत्र में अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. बढ़ रहे आपराधिक वारदातों से एक बार फिर क्षेत्रवासी सहमे नजर आने लगे हैं.