प्रोन्नत शिक्षकों की होगी एचएम पद पर पदस्थापना
दरभंगा : प्रोन्नति के बावजूद दो वर्षों से प्रधानाध्यापक पद पर पदस्थापना की बाट जोह रहे शिक्षकों के लिए खुशखबरी है. नगर विधायक संजय सरावगी की पहल पर उनके पदस्थापन का मार्ग खुल गया है. शिक्षा मंत्री ने विधानसभा में श्री सरावगी द्वारा उठाये गये इस मुद्दे पर जवाब देते हुए एक सप्ताह के भीतर […]
दरभंगा : प्रोन्नति के बावजूद दो वर्षों से प्रधानाध्यापक पद पर पदस्थापना की बाट जोह रहे शिक्षकों के लिए खुशखबरी है. नगर विधायक संजय सरावगी की पहल पर उनके पदस्थापन का मार्ग खुल गया है. शिक्षा मंत्री ने विधानसभा में श्री सरावगी द्वारा उठाये गये इस मुद्दे पर जवाब देते हुए एक सप्ताह के भीतर पदस्थापना कर लिये जाने का आश्वासन दिया है.
श्री सरावगी ने छह जनवरी 2016 के अंक में प्रकाशित प्रभात खबर का समाचार ‘गुटबाजी में अटका 400 शिक्षकों का पदस्थापन’ पर सवाल उठाते हुए यह समस्या रखी. इसे स्वीकार करते हुए मंत्रालय ने शीघ्र पदस्थापन कर लिये जाने का भरोसा दिया. विभाग के सचिव की ओर से जारी पत्र में उन्हें जानकारी दी गयी कि इसको लेकर दरभंगा डीइओ को इस संबंध में आदेश दे दिया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग से सहमति प्राप्त कर प्रोन्नत शिक्षकों का पदस्थापन करने के लिए कहा गया है.
पांच फरवरी 2014 को एचएम पद पर पदस्थापन के लिए 400 शिक्षकों को प्रोन्नति का अनुमोदन दिया गया था. स्नातक प्रशिक्षित वेतनमान में कार्यरत स्नातकोत्तर योग्यताधारी शिक्षकों का एचएम पद पर प्रोन्नति के लिए वरीयता सूची अनुमोदित की गयी थी. इसके बाद से पदस्थापन का इंतजार था.