पंडासराय फीडर में आज चार घंटे गुल रहेगी बिजली
दरभंगा : प्री समर मेंटिनेंस के लिए बुधवार को पंडासराय फीडर की बिजली 11 से 3 बजे तक गुल रहेगी. इस संबंध मेें सहायक विद्युत अभियंता पुणेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इस दौरान लाइन के निकट पेड़ के टहनियों की कटाई, रिटेगिंग सहित अन्य कार्य किये जायेंगे. उन्होंने बताया कि इससे पंडासराय, खाजासराय, बीके […]
दरभंगा : प्री समर मेंटिनेंस के लिए बुधवार को पंडासराय फीडर की बिजली 11 से 3 बजे तक गुल रहेगी. इस संबंध मेें सहायक विद्युत अभियंता पुणेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इस दौरान लाइन के निकट पेड़ के टहनियों की कटाई, रिटेगिंग सहित अन्य कार्य किये जायेंगे. उन्होंने बताया कि इससे पंडासराय, खाजासराय, बीके रोड, बाकरगंज आदि मोहल्लों की विद्युत आपूर्ति प्रभावित होगी.