स्वर्ण व्यवसायियों ने निकाली बाइक रैली
दरभंगा : केंद्र सरकार द्वारा आभूषण की खरीद पर उत्पाद कर बढ़ाने के विरोध में गुरुवार को स्वर्ण व्यवसायी अपनी-अपनी दुकानें बंद कर विरोध जताया. व्यवसायियों ने इसके विरोध में शहर में बाइक रैली भी निकाली. रैली में शामिल सर्राफा व्यवसायियों के द्वारा केंद्र सरकार के द्वारा बढ़ाये गये उत्पाद कर को अविलंब वापस किये […]
दरभंगा : केंद्र सरकार द्वारा आभूषण की खरीद पर उत्पाद कर बढ़ाने के विरोध में गुरुवार को स्वर्ण व्यवसायी अपनी-अपनी दुकानें बंद कर विरोध जताया. व्यवसायियों ने इसके विरोध में शहर में बाइक रैली भी निकाली. रैली में शामिल सर्राफा व्यवसायियों के द्वारा केंद्र सरकार के द्वारा बढ़ाये गये उत्पाद कर को अविलंब वापस किये जाने की मांग की जा रही थी. स्वर्ण व्यवसायी एवं कारीगर संघ के अध्यक्ष प्रभुनाथ गुप्ता ने बताया कि एक्साइज ड्यूटी तर्कसंगत नहीं है.
इस अधिनियम में व्यवसायी केा काफी कमजोर कर दिया गया है. मंत्रालय द्वारा जारी किये गये नियम में 25 लाख तक ड्यूटी चोरी पकड़े जाने पर सात वर्ष कारावास की सजा एवं दूसरे अधिनियमों में मालिक की जमीन-जायदाद समेत अन्य जब्त करने का कड़ा कानून बनाया गया है. इसी तरह कारीगर के पास माल का हिसाब या सोने का हिसाब नहीं पाये जाने पर जब्त करने का भी प्रावधान किया गया है.
उन्होंने बताया कि दो लाख से अधिक का जेवरात खरीदने पर पैन नंंबर या टीडीएस ग्राहक को देना होगा. अलंकार ज्वेलर्स एंड सन्स के मालिक अमरनाथ प्रसाद, बिहार राज्य स्वर्णकार संघ के जिलाध्यक्ष मनीष कुमार गुप्ता समेत अन्य ने कहा कि नये कानून से सर्राफा व्यवसायी काफी आहत हैं. दुकानदारी करने वाले व्यवसायी एवं कारीगर इस नये कानून से भूखमरी के कगार पर आ जायेंगे. इसलिए सरकार को अविलंब से वापस लेना चाहिए.