कथित अपहर्ताओं ने प्रेमिका संग रचा ली शादी

दरभंगा : अधिकांश मामलों की तरह गुरुवार को फिर दो अपहरण के मामले प्रेम प्रसंग निकले. एक मामला हाल ही का था तो दूसरा छह माह पुराना. दोनों मामलों में ‘अपहृताओं’ ने अपने प्रेमियों के संग शादी रचा ली. पिछले 24 फरवरी को एपीएम थाना क्षेत्र के पतोर हीरोपट्टी निवासी फुल कुमार मंडल की पत्नी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2016 4:42 AM

दरभंगा : अधिकांश मामलों की तरह गुरुवार को फिर दो अपहरण के मामले प्रेम प्रसंग निकले. एक मामला हाल ही का था तो दूसरा छह माह पुराना. दोनों मामलों में ‘अपहृताओं’ ने अपने प्रेमियों के संग शादी रचा ली. पिछले 24 फरवरी को एपीएम थाना क्षेत्र के पतोर हीरोपट्टी निवासी फुल कुमार मंडल की पत्नी रतन देवी ने अपनी पुत्री कंचन कुमारी के अपहरण का मामला दर्ज कराया था. इसमें गणेश पासवान के पुत्र चंदन कुमार पासवान को आरोपित किया गया था.

वह एमएनएस कॉलेज की छात्रा थी. उसने बताया कि तीन साल से उसका चंदन के संग प्रेम प्रसंग चल रहा था. उसने 24 फरवरी को काली मंदिर में शादी रचा ली. दूसरी ओर मुस्तफापुर विशनपुर की सुखदेव सहनी की पुत्री 21 अगस्त 2015 को गायब हो गयी. उसके परिजनों ने अपहरण की बात कही गयी थी. गुरुवार को वह लौटी. बताया कि गुरुदेव सिंह के पुत्र सुभाष कुमार के साथ पिछले डेढ़ साल से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. उसी के संग वह दिल्ली चली गयी थी. वहीं शादी कर ली.

Next Article

Exit mobile version