अचेतावस्था में मिला अपहृत युवक
दरभंगा : विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अंतर्गत राज परिसर के चौरंगी पर सोमवार की सुबह एक युवक अचेतावस्था में बरामद हुआ. उसकी पहचान लहेरियासराय थाना क्षेत्र के रहमगंज निवासी मो खुर्शीद के पुत्र मो बरकत अली के रूप में की गयी. तीन दिन पूर्व चार मार्च को उसके अपहरण कर लिये जाने को लेकर पिता खुर्शीद […]
दरभंगा : विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अंतर्गत राज परिसर के चौरंगी पर सोमवार की सुबह एक युवक अचेतावस्था में बरामद हुआ. उसकी पहचान लहेरियासराय थाना क्षेत्र के रहमगंज निवासी मो खुर्शीद के पुत्र मो बरकत अली के रूप में की गयी. तीन दिन पूर्व चार मार्च को उसके अपहरण कर लिये जाने को लेकर पिता खुर्शीद ने लहेरियासराय थाने में आवेदन दिया था.
मामला भूमि विवाद से जुड़ा बताया जाता है.
आवेदन में पांच को नामजद किया गया था. पुलिस ने उसे कब्जे में लेकर डीएमसीएच में भरती कराया है जहां उसका इलाज चल रहा है. उसके बयान के बाद ही मामले की पुरी जानकारी मिल सकेगी. पुलिस कार्रवाई में जुटी है. जानकारी के मुताबिक मो खुर्शीद ने लहेरियासराय थाने में आवेदन देकर कहा कि 4 मार्च की रात उसका पुत्र बरकत जीम की ओर निकला. देर रात तक नहीं लौटने पर आशंका हुई.
जब वे जीम पर पहुंचे तो जीम बंद पाया. उन्होंने कहा कि इसी मुहल्ले के स्व अब्दुल हकीम के पुत्र मो मोहसीन, मो माकलुद, मजहर अली उर्फ लालबाबू, मो नौशाद तथा एजाज बख्शी के साथ बैंकर्स कॉलोनी स्थित जमीन को लेकर विवाद चल रहा है घटना से पांच दिन पूर्व तीन अज्ञात व्यक्तियों ने धमकी देते हुए इस जमीन से दावा वापस लेने को कहा. इसके बाद उनके बेटे मोहसीन को भी दावा वापस नहीं लेने पर परिणाम भुगतने की धमकी दी. उन्होंने आशंका जाहिर कि बेटे का अपहरण, हत्या की नीयत से कर लिया गया है. इधर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.